Amit Chauhan Missing JE: मूल रूप से उत्तरकाशी जिले के रहने वाले हैं जेई अमित चौहान, बीते छः दिनों से थे लापता, ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए परिजनों ने किया था कोतवाली और कलेक्ट्रेट परिसर में दिया धरना…..
Amit Chauhan Missing JE: राज्य के उत्तरकाशी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बीते 6 दिनों से उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग के जेई अमित चौहान बीती शाम ऋषिकेश बस स्टेशन से सकुशल मिल गए है। बताया गया है कि मामला संज्ञान में आने के बाद उत्तरकाशी पुलिस की ओर से गठित एसआईटी टीम ने लापता इंजीनियर को ढूंढा है। इस संबंध में कोतवाल अमरजीत सिंह ने लापता इंजीनियर की मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल उन्हें उत्तरकाशी कोतवाली ले जाया जा रहा है। जहां पूछताछ होने बाद ही यह सामने आ पाएगा कि वह कैसे लापता हुए थे और बीते छः दिनों तक कहां थे?
यह भी पढ़ें- पौड़ी गढ़वाल: आदमखोर गुलदार ने तीन वर्षीय मासूम को बनाया अपना निवाला
आपको बता दें कि बीते 12 मई की रात को एनएच खंड लोनिवि देहरादून में कार्यरत अपर सहायक अभियंता अमित चौहान संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। जिसके चलते परिजनों ने उन्हें ढूंढने और उनसे संपर्क करने की पूरी कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। इसके पश्चात उन्होंने कोतवाली उत्तरकाशी में उनकी गुमशुदगी दर्ज करवाई मगर 5 दिनों में भी इंजीनियर का कुछ पता नहीं लग सका तो शुक्रवार की प्रात: इंजीनियर के पिताजी राजेंद्र चौहान के साथ उनके कई परिजन चंबा सहित भानियावाला से उत्तरकाशी कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और जांच में देरी का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देने बैठ गए।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बरात जाने से ठीक पहले बाजार गया दूल्हा लापता बराती करते रहे इंतजार मचा हड़कंप
वहीं दूसरी ओर एडीएम रजा अब्बास ने परिजनों से कहा कि प्रशासन और पुलिस इंजीनियर को ढूंढने की पूरी कोशिश कर रही है। परिजनों का कहना है कि इंजीनियर देहरादून से एक ठेकेदार राजदीप परमार के साथ डुंडा आया थे और पुलिस उसे ढूँढने तथा जांच करने मे देरी कर रही हैं। वहीँ दूसरे पक्ष ने कोतवाली परिसर में धरना दिया जिस पर कोतवाल अमरजीत सिंह ने गुमशुदा इंजीनियर के परिजनों से वार्ता कर मामले में जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। बता दे गुमशुदा इंजीनियर के अपहरण की तहरीर पटेल नगर थाना देहरादून और उत्तरकाशी मे भी दर्ज हुई थी।