jeolikote khairna bhowali 2 lane : जाम के झाम से मिलेगा छुटकारा, यात्रा भी हो जाएगी काफी कम समय में पूरी….
jeolikote khairna bhowali 2 lane
हल्द्वानी से अल्मोड़ा जाने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है जी हां हल्द्वानी से पहाड़ की ओर जाने वाले यात्रियों को अब जाम से निजात मिलने वाली है क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा ज्योलीकोट से खैरना तक टू लेन सड़क बनाने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि गर्मियों की छुट्टियों में पर्यटन सीजन के चलते पर्यटक कैंची धाम, जागेश्वर धाम और अन्य पर्यटक स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं जिससे भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है और जाम की समस्या विकराल होती जा रही है।एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीन कुमार के अनुसार परियोजना के लिए 700 करोड़ रुपये की विस्तृत परियोजना की डीपीआर तैयार की जा रही है। डीपीआर तैयार होते ही इसे केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा जिसके बाद केंद्र से धनराशि स्वीकृत होने के बाद ही टू लेन सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- अब कैंची धाम में भी बदल जाएगी दर्शन करने की व्यवस्था, करवाना पड़ेगा आनलाइन रजिस्ट्रेशन
Khairna Bhowali Road
बताते चलें कि टू लेन सड़क बनने से अल्मोड़ा, रानीखेत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, धारचूला, जागेश्वर, रानीखेत, कैंची धाम और कौसानी मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों एवं पर्यटकों को लंबे जाम से निजात मिल जाएगी। अभी इस मार्ग पर रोजाना लगभग 10 हजार से अधिक वाहनों की आवाजाही होती है जिससे यात्रियों को लंबे जाम का सामना करना पड़ता है। तैयार की गई डीपीआर में कैंची धाम के पहले मोड़ से सड़क के नीचे मोड़ तक टनल बनाने तथा कैंची धाम के पीछे की ओर सड़क बनाने के साथ ही बाईपास बनाने के सुझाव भी दिए गए हैं। टू लेन के बनने से भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर यात्रा करने वाले लोगों को यात्रा करने में कम समय लगेगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : धारी देवी मंदिर बनेगा बड़ा वेडिंग डेस्टिनेशन शुरू हुई तैयारियां