salla Raitauli jethani pradhan : पंचायत चुनाव में प्रधान की सीट पर देवरानी जेठानी थी आमने-सामने, जेठानी का पलडा रहा भारी हारी देवरानी..
salla Raitauli village jethani gram pradhan devrani lost dasholi block chamoli : उत्तराखंड में इस बार पंचायत चुनाव में काफी महिलाओ ने बढ़ चढ़कर भागदारी की इतना ही नही बल्कि इस बार प्रतिनिधियों में बेहद उत्सुकता भी देखने को मिली जिसके चलते कई जिलों में एक ही परिवार के लोग चुनाव मे अपनी दावेदारी पेश करने के लिए उतरे । इसी क्रम में चमोली जिला पंचायत चुनाव को लेकर काफी सुर्खियों में रहा क्योंकि यहां पर सल्ला रैतोली सीट पर देवरानी जेठानी ने ग्राम प्रधान के पद पर दावेदारी पेश की थी जिसमें जेठानी ने देवरानी को भारी मतों से हराकर जीत दर्ज की है।
यह भी पढ़े :Pithoragarh: मुनस्यारी की 22 वर्षीय ईशा बनी ग्राम प्रधान, BA के बाद किया है बीएड
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के दशोली विकासखंड के सल्ला रैतोली सीट पर जेठानी आशा देवी और देवरानी नीरजा पंवार दोनो ग्राम प्रधान के पद पर प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने के लिए उठी थी जिसका निर्णय बीते गुरुवार को हुआ वहीं ग्राम प्रधान के पद पर जेठानी आशा देवी ने अपनी देवरानी नीरजा पंवार को 112 मतों से करारी शिकस्त दी । जेठानी आशा देवी को 190 वोट प्राप्त हुए थे जबकि देवरानी नीरजा को केवल 78 मतों से संतुष्ट होना पड़ा। वही एक अन्य प्रत्याशी आशा देवी पत्नी दिनेश सिंह को 110 मत मिले जबकि इस सीट पर 17 अवैध मत घोषित किए गए।
सास ने नही डाला वोट
बताते चले ग्राम पंचायत में एक ही परिवार की देवरानी और जेठानी के ग्राम प्रधान के लिए चुनाव में दावेदारी पेश करने के परिणाम पर सबके निगाहें टिकी हुई थी वही दोनों बहुओ के दावेदारी पेश करने पर उनकी सास मतदान के दिन बुरी कसमकस में फंस गई कि अपनी बड़ी बहू को मतदान करें या फिर छोटी बहू को आखिर में सास ने अपने मताधिकार का प्रयोग ही नहीं किया। अपनी जेठानी की जीत पर देवरानी नीरजा ने उन्हे बधाई दी है जो उनके सकारात्मक रवैये को दर्शाता है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।