Isha Pradhan Munsyari Pithoragarh: 22 वर्षीय ईशा बनी ग्राम प्रधान, BA, BED है शैक्षिक योग्यता..
BA B.Ed degree holder Isha gram Pradhan QuiriGymia Munsyari Pithoragarh : उत्तराखंड पंचायत चुनाव मे इस बार बेटियों व महिलाओं की भागीदारी अधिक देखने को मिली है जिसमें कई सारी युवा प्रत्याशियों ने प्रधान, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत का चुनाव लड़ते हुए अपने प्रतिद्वंदियों को करारी शिकस्त देकर जीत हासिल की है। इसी क्रम में पिथौरागढ़ जिले की 22 वर्षीय ईशा ने ग्राम प्रधान का चुनाव जीता है जिन पर जनता ने अधिक भरोसा जताते हुए उन्हें भारी बहुमत से विजई बनाया है।
यह भी पढ़े :उत्तराखंड: CM धामी ने बढ़ाया जिला पंचायत अध्यक्षों का कद, प्रधानों को भी मिलेगी प्रोत्साहन राशि
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी के क्वीरीजिमियां गांव की रहने वाली 22 वर्षीय ईशा ने ग्राम प्रधान के पद पर शानदार जीत हासिल की है। बताते चले ईशा के गांव से तीन उम्मीदवार चुनाव के मैदान में उतरे थे हालांकि ग्रामीणों ने युवा प्रतिनिधि ईशा पर अपना भरोसा जताया जिसके कारण उन्हे अधिक वोटो से जीत मिली। चुनाव जीतने के बाद ईशा ने कहा कि जिस तरह से ग्रामीणों ने उन पर भरोसा जताया है ठीक उसी प्रकार से वह विकास कार्यों को कराकर ग्रामीणों की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी। ईशा की शैक्षिक योग्यता कि अगर बात करें तो वह BA, बीएड कर चुकी है । ईशा की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।