Periods party uttarakhand: बेटी के मासिक धर्म शुरू होने पर परिवार वालों ने केक काटकर किया सेलिब्रेट समाज को दिया एक बड़ा संदेश
21वीं सदी के इस आधुनिक युग में आज भी समाज में मासिक धर्म के नाम पर लोगों के कान खड़े हो जाते हैं और कहीं ना कहीं इसके प्रति नकारात्मक सोच उनके मन में रहते हैं जिसके चलते इसको छुआछूत जैसी एक घातक बीमारी समझा जाता है। इसका सबसे बड़ा कारण है लोगों में मासिक धर्म के संबंध में जागरूकता और ज्ञान की कमी होना। लेकिन इन्हीं सबके बीच उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर क्षेत्र निवासी जितेंद्र भट्ट ने अपनी बेटी की जागरूकता के लिए कुछ ऐसा किया जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया और जिसके लिए उनकी बेहद सराहना भी हो रही है।(Periods party uttarakhand)
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: टिहरी की काजल ने पटवारी पुलिस और फॉरेस्ट गार्ड समेत उत्तीर्ण की 4 परीक्षाएं
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के जिले उधमसिंह नगर के काशीपुर के रहने वाले जितेंद्र भट्ट व उनकी पत्नी को जैसे ही पता लगा कि उनकी बेटी को मासिक धर्म शुरू हो गए हैं तो उन्होंने सबसे पहले तो बेटी को इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। परिजनों ने बेटी के पहले मासिक धर्म पर ना सिर्फ उसका हौसला बढ़ाया, बल्कि समाज के बीच जागरूकता के लिए भी एक छोटे से समारोह का आयोजन किया। बता दें कि जितेंद्र भट्ट और उनकी पत्नी ने इस अवसर को केक काटकर सेलिब्रेट किया और अपनी बेटी को भी स्पेशल फील कराया। बताते चलें कि जितेंद्र भट्ट ने बाकायदा फेसबुक पर भी लिखा…’बेटी बड़ी हो गई है।’ जितेंद्र भट्ट और उनकी पत्नी का कहना है कि उनका उद्देश्य समाज को एक संदेश देना है कि मासिक धर्म कोई छुआछूत की बीमारी नहीं बल्कि एक प्राकृतिक प्रक्रिया है और इस दौरान रसोई मंदिर इत्यादि छूने से कोई अपराध या पाप नहीं होता।
फोटो: सोशल मीडिया