Uttarakhand govt job 2025 : राजकीय विद्यालय में बीआरपी, सीआरपी, प्रधानाचार्य से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रिक्त 4100 से अधिक पदों पर भर्ती का रास्ता होगा साफ, हो जाएं तैयार, कैबिनेट लगा सकती है मुहर….
Uttarakhand govt job 2025: उत्तराखंड के राजकीय विद्यालयों में बीआरपी सीआरपी प्रधानाचार्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों सहित 4100 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को जल्द मंजूरी मिल सकती है जिसके लिए राज्य सरकार के कैबिनेट द्वारा इस भर्ती पर मुहर लगाए जाने की संभावना है जिससे इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों केलिए यह एक बेहतर अवसर बन सकता है।बताते चले लम्बे समय से इन पदो पर अटकी भर्ती का रास्ता साफ होना राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें- UKPSC: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 735 पदो पर जारी की विज्ञप्ति
Uttarakhand fourth class job: बता दें प्रदेश में राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बीआरपी और सीआरपी के 955 पदों पर भर्ती लंबे समय से अटकी हुई है जिस पर प्रदेश सरकार ने इन पदों पर चयन आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से करने का निर्णय लिया था। जिसके लिए रोजगार पोर्टल प्रयाग का चयन किया गया लेकिन पोर्टल के साथ मेरिट के आधार पर चयन को लेकर तकनीकी समस्या खड़ी हो गई। वहीं अब 1 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत में इन पदों पर भर्ती करने के लिए शिक्षा विभाग की नजरे मंत्रिमंडल पर टिकी है जिसके लिए भर्तियो से संबंधित समस्त बाधाओं को दूर करने का प्रस्ताव मंत्रिमंडल द्वारा तैयार किया जा रहा है। जिसमे बीआरपी और सीआरपी के कुल पदों में से 10% पद पर सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी मौका दिया जा रहा है। जिस पर चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर करने का प्रस्ताव वित्त विभाग से स्वीकृत हो चुका है।
यह भी पढ़ें- UKPSC: उत्तराखंड वन विभाग में निकली अफसरों की भर्ती जल्द करें आवेदन….
uttarakhand BRP CRP PRINCIPAL BHARTI 2025 इतना ही नहीं बल्कि इस संबंध में अब संशोधित प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल की स्वीकृति भी ली जाएगी जिसके बाद भर्ती का रास्ता साफ हो सकेगा। वहीं दूसरी ओर चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आउटसोर्स एजेंसी के चयन में आ रही समस्या को शीघ्र दूर किया जाएगा। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की आवश्यकता को देखते हुए इसमें लगभग 2500 पद सृजित किए गए हैं जबकि चतुर्थ श्रेणी का पद मृत संवर्ग घोषित होने से इन पदों को समाप्त कर दिया गया था अब यह पद आउटसोर्सिंग से भरे जाएंगे। जिनके मानदेय ₹20000 प्रति माह करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिल गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: आंगनबाड़ी भर्ती का आया नया अपडेट आवेदन से पहले देख लीजिए….
इसके अलावा राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के रिक्त 692 पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा शिक्षकों के विरोध के कारण स्थगित की गई थी लेकिन अब सरकार ने 50% पद पर सीधी भर्ती करने के लिए नियमावली स्वीकृत की है। इसके साथ ही संशोधित प्रस्ताव के अनुसार सीधी भर्ती के लिए आयु सीमा 50 वर्ष से बढ़कर 55 वर्ष की जा सकती है। जबकि भर्ती परीक्षा में एलटी शिक्षकों के लिए अवसर बढ़ाते हुए सेवा अवधि को 10 वर्ष से 15 वर्ष करने का प्रस्ताव रखा गया है। वहीं B.Ed डिग्री नहीं होने पर भी प्रवक्ता संवर्ग के शिक्षक सीधी भर्ती में सम्मिलित होने के पात्र होंगे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती की अंतिम तिथि बढ़ी…जल्द करें आवेदन