Uttarakhand Agandwadi age relaxation: आंगनबाड़ी भर्ती में आयु सीमा से जुड़ी आई बड़ी खबर, नियमानुसार 8 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन….
Uttarakhand Agandwadi Age Relaxation: उत्तराखंड के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर भर्ती से जुड़ी एक जरूरी खबर राज्य सरकार की ओर से सामने आ रही है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 7038 पदो पर किसी भी प्रकार की आयु सीमा में कोई छूट नहीं दी जाएगी जिसके लिए शासन ने आदेश जारी कर दिया है वहीं आयु सीमा मे छूट देने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। इसलिए इच्छुक उम्मीदवार राज्य सरकार के विभिन्न नियमों व शर्तों के आधार पर 8 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़िए:UKSSSC Group C Vacancy: उत्तराखंड में समूह ग के 241 पदों पर आई भर्ती जल्द करें आवेदन…
बता दें प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 7038 पदों पर 8 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं जिसके लिए राजनीतिक दलों और संगठनों ने इस भर्ती से संबंधित आयु सीमा में छूट देने की मांग का प्रस्ताव शासन को भेजा था जिसे शासन ने खारिज कर दिया है । इतना ही नहीं बल्कि शासन ने स्पष्ट किया है कि अब भर्ती प्रक्रिया के बीच में किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं किया जाएगा। इसलिए इच्छुक उम्मीदवार भर्ती की अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लें । बताते चले आंगनबाड़ी भर्ती नियमावली में कैबिनेट के दौरान संशोधन किया गया था जिससे इन पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हुआ ।
बताया जा रहा है कि अभी तक 60 हजार से अधिक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। आपको जानकारी देते चलें पहले 2 जनवरी से 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि रखी गई थी लेकिन बीच में निकाय चुनाव की वजह से सरकारी मशीनरी व्यस्त हो गई जिसके कारण तमाम महिलाओं के प्रमाण पत्र समेत अन्य डॉक्यूमेंट नहीं बन पाए और उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही बीच में विभाग की वेबसाइट भी सही से काम नहीं कर रही थी। जिसके चलते अभी भर्ती की आवेदन तिथि बढ़ा दी गई है।