Jogiwala Sahastradhara Road dehradun: सीआरएफ के तहत मिली फोरलेन सड़क की मंजूरी, 77.53 लाख रुपए की धनराशि हुई जारी…
देहरादून तथा ऋषिकेश वासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां अब ऋषिकेश के जोगीवाला से सहस्त्रधारा तक जाने वाली रोड अब जल्द ही फोरलेन बनने वाली है। जिससे लोगों को जाम से निजात मिलेगा । बता दें कि काफी सारी अड़चनों के बाद अब लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क के चौड़ीकरण का कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। बताते चलें कि सड़क के चौड़ीकरण के लिए लगभग दो हजार पेड़ों के पातन तथा शिफ्टिंग की प्रक्रिया के लिए हाईकोर्ट की ओर से फैसला आने के पश्चात अब चौड़ीकरण के कार्य नहीं रफ्तार पकड़ ली है। वहीं अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।
(Jogiwala Sahastradhara Road dehradun)
यह भी पढ़ें- दिल्ली सहारनपुर हाईवे होगा रेड लाइट फ्री बिना रुके पहुंचेंगे देहरादून
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार जोगीवाला-सहस्त्रधारा के बीच सड़क पर ट्रैफिक का दबाव अधिक पडने के कारण लोक निर्माण विभाग के ऋषिकेश डिवीजन द्वारा शासन को फोरलेन निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया था, जिस पर साल 2020-2021 में सीआरएफ के तहत मंजूरी भी मिल गई थी। बता दे कि सड़क के लगभग 14 किलोमीटर हिस्से के चौड़ीकरण के लिए 77 करोड़ 53 लाख रुपए का बजट भी जारी किया गया है।जोगीवाला से सहस्त्रधारा व अन्य जुडे हुए इलाकों से जाने वाले वाहनो के लिए ट्रैफिक का दबाव कम होने से आवागमन मे काफी सुविधा होगी।बताते चले कि जोगीवाला-सहस्त्रधारा के बीच लगभग 14 किलोमीटर तक सड़क चौड़ीकरण के लिए कुल 2057 पेड़ों का पातन किया जाएगा जिनमें से 1006 पेड़ यूके लिप्टिस के हैं तथा 972 पेड़ अन्य प्रजाति के हैं।यूके लिप्टिस के पेड़ों को छोड़ कर अन्य प्रजातियों के पेड़ों को अन्य स्थानों पर शिफ्ट किया जाएगा।(Jogiwala Sahastradhara Road dehradun)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर 60 करोड़ के सिग्नेचर पुल का निर्माण शुरू