Deepika Negi UGC NET :हल्द्वानी की युवा पत्रकार दीपिका नेगी ने उत्तीर्ण की यूजीसी नेट परीक्षा, बढ़ाया परिजनों का मान…
Deepika Negi UGC NET:उत्तराखंड की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है वह विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत, लगन व प्रतिभा के दम पर सफलता के नए-नए आयामों को छू रही हैं और साथ ही अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य का नाम भी रोशन कर रही हैं। इतना ही नहीं यहां की बहुत सारी बेटियां भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत है जो देश की रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान तो दे ही रही है लेकिन इसके अलावा प्रदेश की कुछ बेटियां यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर विशेष उपलब्धि भी हासिल कर रही हैं जो समाज मे बदलाव लाकर अन्य बेटियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनती जा रही है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जो किसी विशिष्ट क्षेत्र में अपनी मेहनत के जरिए पहचान बना रही है। आज हम आपको नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर की युवा पत्रकार दीपिका नेगी से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
यह भी पढ़िए:Uttarakhand cooperative Bank recruitment: उत्तराखंड सहकारी बैंकों में 735 पदों पर भर्ती
Journalist Deepika Negi Haldwani: बता दें बीते गुरुवार को यूजीसी नेट के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं जिसमें उत्तराखंड के कई होनहारों ने सफलता हासिल की है। इसी बीच नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर की युवा पत्रकार दीपिका नेगी ने यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिजनों का बढ़ाया है। दीपिका नेगी एक पत्रकार के रूप में तो अपनी सक्रिय भूमिका निभा ही रही है लेकिन इसके साथ ही उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी यह विशेष उपलब्धि हासिल की है। दरअसल वर्तमान में दीपिका उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी से पीएचडी की पढ़ाई कर रही है। दीपिका की इस सफलता के बाद उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। दीपिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु डॉक्टर राकेश रयाल समेत अपने पति भूपेंद्र रावत और समस्त परिजनों को दिया है।