Kamalpreet Kaur LED Bulb:देहरादून की कमलप्रीत ने 6 वर्ष पूर्व शुरू किया था एलईडी बल्ब का स्वरोजगार आज बन चुका है अच्छा खासा बिजनेस
स्वरोजगार में उत्तराखंड की महिलाएं भी पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर अपना पूर्ण योगदान दे रही हैं। आज हम आपको राज्य की एक ऐसी महिला से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा से स्वरोजगार के साथ-साथ अन्य लोगों को भी रोजगार देकर प्रेरित किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं राज्य के देहरादून जिले की कमलप्रीत कौर की जिन्होंने वर्ष 2016 में अपने घर से एलईडी बल्ब बनाने का कार्य शुरू किया था। बता दें कि आज कमलप्रीत ने एलईडी बल्ब का बड़ा बिजनेस स्थापित कर दिया है। बताते चलें कि कमलप्रीत ने अपने साथ साथ और महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी है।(Kamalpreet Kaur LED Bulb)
कमलप्रीत अभी तक 3000 से अधिक महिलाओं और युवतियों को एलईडी बल्ब बनाने का प्रशिक्षण दे चुकी हैं। सबसे खास बात तो यह है कि कमलप्रीत सुद्दोवाला जेल की 20 कैदियों को भी प्रशिक्षण दे चुकी हैं। कमलप्रीत का कहना है कि वह हर सप्ताह जेल में प्रशिक्षण देने के लिए जाते हैं, जिनके मार्गदर्शन से कैदी भी एलईडी बल्ब बनाने में सक्षम हो गए हैं।(Kamalpreet Kaur LED Bulb)
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के देहरादून जिले की पटेलनगर निवासी कमलप्रीत कौर ने वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत लोन लेकर कच्चा माल खरीद कर घर पर एलईडी बल्ब बनाने का कार्य शुरू किया। कमलप्रीत ने शुरुआत में 4 महिलाओं को अपने साथ कार्य पर रखा इसके बाद धीरे धीरे उनका कार्य गति पकड़ने लगा और उन्होंने एलईडी बल्ब की इनफिनी नाम से एक कंपनी बनाई। बता दें कि कमलप्रीत का काम बढ़ने लगा तो उन्होंने देहरादून मे सेलाकुई के लांघा में औरा नाम से एक छोटी फैक्ट्री की शुरुआत की। बताते चलें कि काम बढ़ने पर कमलप्रीत ने महिलाओं, स्कूलों तथा आश्रमों में प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़िए: उत्तराखण्ड: स्वरोजगार के प्रेरणास्रोत बने भाष्कर, नौकरी छूटने के बाद शुरू किया जूस का कारोबार