Kamini Bisht Nainital: बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे की छात्रा रही है कामिनी, इससे पूर्व उत्तीर्ण कर चुकी हैं यूजीसी नेट तथा गेट की परीक्षा….
राज्य की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है आए दिन यहां की बेटियां अपनी मेहनत एवं लगन से सफलता का परचम लहरा राज्य तथा क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने न केवल अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है बल्कि राज्य को भी गौरवान्वित किया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं राज्य के नैनीताल जिले की मल्लीताल निवासी कामिनी बिष्ट की जिसने लोक सेवा आयोग की भू वैज्ञानिक परीक्षा उत्तीर्ण की है। कामिनी की सफलता से क्षेत्र तथा परिवार में खुशी की लहर है वही बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
(Kamini Bisht Nainital)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बेंजी गांव की अंजली ने उत्तीर्ण की PCS-J परीक्षा, वकील के बाद अब बनेंगी जज
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट निवासी तथा वर्तमान में नैनीताल के मल्लीताल निवासी कामिनी बिष्ट ने राज्य लोक सेवा आयोग के भूवैज्ञानिक परीक्षा उत्तीर्ण की है। कामिनी के पिता नैनीताल में व्यवसायी है। बता दे कि कामिनी बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है, इससे पहले कामिनी ने यूजीसी नेट तथा गेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। कामिनी की प्रारंभिक तथा माध्यमिक शिक्षा मोहनलाल शाह बाल विद्या मंदिर से पूरी हुई है इसके पश्चात कामिनी ने डीएसबी केंपस नैनीताल से बीएससी एवं एमएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की। बताते चलें कि वर्तमान में कामिनी बिष्ट भूगर्भ विज्ञान से सेवानिवृत्त यूजीसी के प्रध्यापक प्रोफेसर बहादुर सिंह कोटलिया के निर्देशन में शोध कर रही है।
(Kamini Bisht Nainital)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की निशा मेहता बनी भारतीय सेना के मेडिकल कोर में लेफ्टिनेंट बड़ा प्रदेश का मान