Kamlesh Nagarkoti IPL CSK Team 2025: बागेश्वर के कमलेश नगरकोटी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 30 लाख रुपए मे खरीदकर अपनी टीम मे किया शामिल, क्या बदल जाएगा करियर…
Kamlesh Nagarkoti IPL CSK Team 2025: आगामी 14 मार्च वर्ष 2025 में होने वाली विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल 2025 मे विभिन्न टीमों में खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए बोलियां लगनी शुरू हो चुकी है। इसी बीच बागेश्वर के कमलेश नगर कोटी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 30 लाख रुपए देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है। कमलेश का CSK की टीम मे चयन होना उनके करियर के लिए एक बड़ा और महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है। जी हां दरअसल आईपीएल जैसे बड़े मंच पर प्रदर्शन करने का मौका मिलना न केवल उनकी प्रतिभा को निखरेगा बल्कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान दिला सकता है।
यह भी पढ़िए: नैनीताल की हर्षिता बनी ड्रग इंस्पेक्टर, UKPSC परीक्षा में हासिल की 10वीं रैंक
बता दें आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की बोलियां लगनी शुरू हो गई है जिसके चलते अभी तक कई सारे खिलाड़ियों ने अलग-अलग टीमों में अपनी जगह पक्की कर ली है। इसी बीच अब आईपीएल 2025 की नीलामी के दूसरे दिन उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के रहने वाले कमलेश नगरकोटी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 30 लाख रुपए देकर अपनी टीम में शामिल कर दिया है। दरअसल कमलेश पहले भी आईपीएल टीमों का हिस्सा रहे हैं और उन्हें अच्छी खासी रकम भी मिली है लेकिन चोट के चलते वह अधिकतर मौकों पर बाहर रहने के चलते मुकाबले नहीं खेल पाए थे। बता दे कमलेश नगर कोटी ने वर्ष 2018 में खेले गए अंडर-19 विश्व कप के बाद सुर्खियां बटोरी थी। दरअसल यह विश्व कप पृथ्वी शाह की कप्तानी में भारतीय टीम ने जीता था इसके बाद केकेआर ने उन्हें 3.20 करोड रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया था।
जिसके चलते वर्ष 2021 तक कमलेश कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे कोलकाता के लिए उन्होंने 11 मुकाबले खेले जिसमें उन्हें पांच विकेट हासिल हुई थी। इसके बाद वर्ष 2022 में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स में 1.10 करोड़ रुपए देकर शामिल किया गया था हालांकि उन्हें उस साल केवल एक ही मुकाबला खेलने को मिला और यह उनका आईपीएल में आखिरी मुकाबला भी था। सीएसके की टीम में शामिल होने के बाद उत्तराखंड के लोगों को उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। कमलेश को लेकर क्रिकेट विशेषज्ञ भी कई बार कह चुके हैं की चोट ने इस गेंदबाज के कैरियर पर ग्रहण लगाया हुआ है अब देखना दिलचस्प होगा कि 2025 में कमलेश लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर पाते हैं या नहीं।