Kanchan Pant Best Director: स्पेन के प्रतिष्ठित इमेजिन इंडिया फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म निर्देशक के खिताब से नवाजी गई अल्मोड़ा की कंचन पंत….
Kanchan Pant Best Director : उत्तराखंड की होनहार बेटियां आज शिक्षा, कला ,खेल समेत विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही है इसके साथ वह फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में भी अपना विशेष योगदान दे रही हैं जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है। इसी बीच अल्मोड़ा जिले की कंचन पंत को स्पेन के प्रतिष्ठित इमेजिंग इंडिया फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देशक का अवार्ड मिला है जिसके चलते उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष पहचान बनाई है। उनकी इस विशेष उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि उत्तराखंड की बेटियां अपने दम पर किसी भी क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़ सकती हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड यंग सिने अवार्ड: पहाड़ों को रैबासी गीत के लिए सौरव मैठाणी को सर्वश्रेष्ठ गायक सम्मान
Kanchan Pant Almora Uttarakhand बता दें अल्मोड़ा जिले के रानीधारा निवासी युवा फिल्म लेखक निर्देशक कंचन पंत को स्पेन के प्रतिष्ठित इमेजिन इंडिया फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देशक के अवार्ड से सम्मानित किया गया जो उन्हें डियर लतिका फिल्म के लिए दिया गया है। दरअसल एक सितंबर से 16 सितंबर तक आयोजित हुए इस फिल्म फेस्टिवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया फ्रांस , चीन सहित दुनिया के कई देशों की फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई थी जिसमें डियर लतिका को ऑस्ट्रेलियन फिल्म लिम्बो के साथ सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म भी चुना गया। इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्म का फिल्मांकन अल्मोड़ा सहित नैनीताल के क्षेत्र में किया गया है जिसे कंचन पंत ने लिखा है। कंचन की इस विशेष उपलब्धि के बाद से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का लगातार तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए नामित हुई गढ़वाली फीचर फिल्म ‘रिखुली’….