Uttarakhand Kanwar Yatra 2024 : रुड़की में कांवड़ियों ने ई-रिक्शा और ट्रक में जमकर की तोड़फोड़, पुलिस रोकने मे रही नाकाम, उत्तराखंड डीजीपी अभिनव कुमार ने कार्रवाई करने के दिए निर्देश…
Uttarakhand Kanwar Yatra 2024 : गौरतलब हो कि 22 जुलाई से कावड़ यात्रा शुरू हो चुकी है इसके साथ ही कावड़ियों ने उत्पाद मचाना भी शुरू कर दिया है ऐसा ही कुछ मामला हरिद्वार जिले के रुड़की शहर से सामने आ रहा है जहां पर मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी नहर पटरी के पास से एक ई रिक्शा चालक अपनी रिक्शा लेकर आ रहा था इसी दौरान ई रिक्शा किसी कावडिए से टकरा गया टक्कर लगने पर कावडिए को हल्की सी चोटें आई जिसके चलते कांवड़ियों ने पहले ई-रिक्शा चालक के साथ जमकर मारपीट की जब इतने से उनका मन नहीं भरा तो फिर उन्होंने ई-रिक्शा पर लाठी डंडे बरसा कर तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और सूचना पाते ही पुलिसकर्मी वहां पर पहुंचे लेकिन तब भी कावड़ियों ने बिना डरे तोड़फोड़ जारी रखी हालांकि पुलिसकर्मियों ने कावड़ियों को रोकने का काफी प्रयास किया लेकिन उन्होंने पुलिस की एक न सुनी। वहीं ई रिक्शा चालक और घायल कावड़िए को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- हरिद्वार में ट्रैफिक रूट रहेगा डायवर्ट, घर से निकलने से पहले देख लीजिए नया डायवर्जन प्लान
Uttarakhand Kanwar Mela 2024: इसके अलावा दूसरा मामला बहरादाबाद थाना क्षेत्र के बढ़ेडी राजपूतान से सामने आया है जहां पर एक ट्रक हरिद्वार से रुड़की की ओर जा रहा था लेकिन जैसे ही ट्रक बढ़ेडी राजपूतान पहुंचा तो उसकी कावड़ियों के वाहन से हल्की टक्कर हो गई जिसके चलते आक्रोशित कावड़ियों ने जमकर हंगामा किया और ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ शुरू की। डीजीपी के निर्देश पर पुलिस ने 10 से ज्यादा अज्ञात कांवड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस आरोपी कांवड़ियों की पहचान करने में भी जुट गई है।
यह भी पढ़ें- धर्मनगरी हरिद्वार में 2 अगस्त तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश
Uttarakhand Kanwar Yatra news: बता दें कि उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने उत्पात मचाने वाले कांवड़ियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा की उत्तराखंड शांति प्रिय प्रदेश है यदि आस्था के नाम पर यहां पर कुछ लोग उत्पाद मचाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अभी कावड़ यात्रा को दो दिन ही हुए हैं लेकिन इन दो दिनों में ऐसी घटनाएं सामने आई है जो बेहद शर्मनाक है। लिहाजा ऐसे कावड़ियों को चिन्हित किया जा रहा है जो उत्पाद मचा रहे हैं पुलिस मुख्यालय ने कहा कि हंगामा मचाने वाले कावड़िया शिव भक्त नहीं हो सकते ऐसे लोग यात्रा में आ रहे अन्य लोगों को बदनाम कर रहे हैं। सभी से अपील की गई है कि वे अपनी यात्रा में संयम बनाए रखें। यदि यात्रा मे कोई परेशानी होती है तो उनकी सुविधा के लिए कदम कदम पर पुलिस तैनात किए गए हैं वे उन्हें सूचित कर सकते हैं लेकिन ऐसे उत्पात मचाना कदापि उचित नहीं माना जाएगा।