Kathgodam Lalkuan Delhi Train : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, काठगोदाम और लालकुआं से दिल्ली की ओर चलने वाली ट्रेन के शेड्यूल में हुआ बदलाव……
Kathgodam Lalkuan Delhi Train: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के काठगोदाम व लाल कुआं रेलवे स्टेशन से दिल्ली की ओर जाने वाली सभी रेल यात्रियों के लिए उत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से एक जरूरी सूचना सामने आ रही है कि प्रशासन ने रेल परिचालन की सुगमता हेतु महरौली स्टेशन यार्ड पर पॉइंट रिन्यूवल कार्य की घोषणा की है जिसके चलते यातायात और पावर ब्लॉक के कारण विभिन्न ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है। इसलिए सभी यात्री ट्रेन परिचालन के बदलाव को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा करें अन्यथा आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें- Good news: रामनगर लालकुआं से मुंबई के लिए जल्द दौड़ेगी हाई स्पीड वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
यह रहेगा रि -शेड्यूल:-
० 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, जो लालगढ़ से 13, 28 नवम्बर, 04, 19, 25 दिसम्बर, 2024 और 05 जनवरी, 2025 को चलने वाली है, को 240 मिनट की देरी से चलाया जाएगा
० 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, जो 19 और 24 नवम्बर, 2024 को आनन्द विहार टर्मिनस से रवाना होगी, उसे 90 मिनट देरी से चलाया जाएगा।
० 15035 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस, जो 19 और 24 नवम्बर, 2024 को दिल्ली से चलने वाली है, उसे 60 मिनट देरी से चलाया जाएगा।
० 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस, जो 19 नवम्बर, 2024 को आनन्द विहार टर्मिनस से चलने वाली है, उसे 60 मिनट की देरी से चलाया जाएगा।
० 14016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस, जो 24 नवम्बर, 2024 को आनन्द विहार टर्मिनस से रवाना होगी, उसे भी 60 मिनट की देरी से चलाया जाएगा।
० 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, जो 24 नवम्बर, 2024 को नई दिल्ली से चलेगी, उसे 90 मिनट देरी से चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Good news: उत्तराखंड के चार शहरों के लिए जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, सफर होगा आसान
नियंत्रण:-
० 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, जो 19, 25 दिसम्बर, 2024 और 05 जनवरी, 2025 को रक्सौल से चलेगी, उसे 90 मिनट नियंत्रित किया जाएगा।
० 22541 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, जो 19 दिसम्बर, 2024 और 05 जनवरी, 2025 को बनारस से रवाना होगी, उसे भी 90 मिनट नियंत्रित किया जाएगा।
० 15057 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, जो 19 दिसम्बर, 2024 को गोरखपुर से चलेगी, उसे 90 मिनट नियंत्रित किया जाएगा।
० 15059 लालकुआं-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, जो 26 दिसम्बर, 2024 को लालकुआं से चलेगी, उसे 90 मिनट नियंत्रित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: यात्री ध्यान दें देहरादून से हावड़ा वाराणसी जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी निरस्त
० 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस, जो 05 जनवरी, 2025 को किशनगंज से चलेगी, उसे 60 मिनट नियंत्रित किया जाएगा।
० 12583 लखनऊ जं.-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, जो 20 और 26 दिसम्बर, 2024 को लखनऊ जं. से रवाना होगी, उसे 60 मिनट नियंत्रित किया जाएगा।
० 15279 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, जो 19 दिसम्बर, 2024 और 05 जनवरी, 2025 को सहरसा से चलेगी, उसे 60 मिनट नियंत्रित किया जाएगा।
० 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस, जो 05 जनवरी, 2025 को मुजफ्फरपुर से चलेगी, उसे 60 मिनट नियंत्रित किया जाएगा।