Kathgodam Mumbai Train Route: काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट ट्रेन 25 अप्रैल से होगी शुरू जानिए समय और रुट
Kathgodam Mumbai Train Route कुमाऊं के लोगों के लिए रेलवे की ओर से एक बेहद अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां 25 अप्रैल से प्रत्येक बृहस्पतिवार को ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट साप्ताहिक काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट ट्रेन शुरू होने जा रही है। बता दें कि मुंबई से यह ट्रेन 24 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक बुधवार को काठगोदाम रेलवे स्टेशन के लिए संचालित होगी।इस ट्रेन के संचालन से मुंबई से उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को सहूलियत होगी तथा उत्तराखंड में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़िए:Good News: लालकुआं से हावड़ा के लिए 25 अप्रैल से चलेगी ट्रेन, जानिए रूट और टाइम टेबल

ट्रेन की बुकिंग और पूरा रूट (Train booking and route): आपको बता दें कि इस ट्रेन में 19 अप्रैल से बुकिंग शुरू हो चुकी है। पूर्वोत्तर रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक बुधवार को मुंबई सेंट्रल से सुबह 11 बजे संचालित होगी तथा 2:40 बजे गुजरात के सूरत स्टेशन पर पहुंचेगी इसके बाद बड़ोदरा स्टेशन, कोटा स्टेशन, भरतपुर स्टेशन होते हुए गुरुवार को सुबह 6:55 बजे मथुरा स्टेशन से होकर दोपहर करीब 2:30 बजे काठागोदाम स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद वापसी में ट्रेन संख्या 09076 प्रत्येक गुरुवार को काठगोदाम स्टेशन से शाम 5:30 बजे संचालित होगी तथा लालकुआं, किच्छा, इज्जतनगर स्टेशन, रात 8:41 बजे बरेली जंक्शन से बदायूं, कासगंज, हाथरस होते हुए मध्य रात 1:10 बजे मथुरा स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद भरतपुर स्टेशन, गंगापुर स्टेशन होते हुए अगले दिन शुक्रवार सुबह 6:40 बजे कोटा स्टेशन होते हुए नागड़ा, गोधरा, बड़ोदरा से दोपहर 4:50 बजे सूरत स्टेशन तथा वापी स्टेशन, बोरीवली स्टेशन होते हुए शुक्रवार रात 8:55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। इज्जतनगर रेल मंडल के पीआरओ के अनुसार यह समर स्पेशल ट्रेन काठगोदाम से मुबंई के लिए 25 अप्रैल से 27 जून तक संचालित की जाएगी। यह ट्रेन मुंबई से काठगोदाम और काठगोदाम से मुंबई तक के लिए 10-10 फेरों में चलाई जाएगी।