Connect with us
Kathgodam Ramnagar Vande Bharat express train to Delhi Jaipur start soon
Image : सांकेतिक फोटो ( Kathgodam Ramnagar Vande Bharat)

UTTARAKHAND NEWS

Good news: काठगोदाम रामनगर से जल्द दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन दिल्ली जयपुर के लिए होगा संचालन

Kathgodam Ramnagar Vande Bharat  : काठगोदाम और रामनगर से भी दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, इस साल के आखिरी तक चलाने की तैयारी..

Kathgodam Ramnagar Vande Bharat express train to Delhi jaipur start soon: उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के रेल यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि कुमाऊं से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालन की उम्मीद एक बार फिर से जगी है जो सेमी हाई स्पीड लग्जरी ट्रेन उत्तराखंड को मथुरा आगरा और राजस्थान के जयपुर से जोड़ेगी। इतना ही नहीं बल्कि नैनीताल के रामनगर काठगोदाम और लालकुआं से बरेली, बदायूं कासगंज मथुरा आगरा होते हुए जयपुर रूट का सर्वे पहले ही हो चुका है।

यह भी पढ़े :Ramnagar Chandigarh Express train update: रामनगर चंडीगढ़ एक्सप्रेस हुई शार्ट टर्मिनेट यहां तक होगा संचालन

Kathgodam to Jaipur Vande Bharat express train: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से पिछले महीनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से अनुरोध के बाद टनकपुर-आगरा-जयपुर और टनकपुर-बरेली-दिल्ली रूट का भी सर्वे किया गया है। जिसके तहत बरेली होते हुए देहरादून लखनऊ और मेरठ लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन पहले ही शुरू हो चुका है और मेरठ लखनऊ वंदे भारत को अयोध्या होते हुए वाराणसी तक विस्तार भी दे दिया गया है। इतना ही नहीं बल्कि अब यह गाड़ी 27 अगस्त से मेरठ वाराणसी के बीच चलेगी जिससे यात्रियों को यात्रा करने में सहूलियत होगी।

अप-डाउन सप्ताह मे ट्रेन की शुरूआत ( Ramnagar to Delhi Vande Bharat express train) 

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने इसी वर्ष अप-डाउन सप्ताह में एक-एक दिन 15019-20 टनकपुर-देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया है। देहरादून से दिल्ली और लखनऊ के लिए पर्याप्त गाड़ियां हैं, लेकिन रामपुर, टनकपुर, काठगोदाम, लालकुआं से मथुरा, आगरा, जयपुर, भरतपुर के लिए गाड़ियों की संख्या सीमित है। इन मार्गों पर कोई सेमी हाई स्पीड ट्रेन भी नहीं है।

वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन को लेकर मई मे हुई थी बैठक

उत्तराखंड के अधिकारियों ने मुरादाबाद और इज्जतनगर मंडल के डीआरएम समेत अधिकारियों के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन को लेकर मई मे बैठक की थी जिसमें अधिकारियों ने लालकुआं- दिल्ली , लालकुआं-कानपुर, रामनगर-आगरा-जयपुर, रामनगर-दिल्ली, टनकपुर-दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के विकल्प रखे थे जो कुमाऊँ रीजन के है और पहाड़ी इलाका होने के कारण यहां पर रेल की कनेक्टिविटी सीमित है जिसके लिए रूट का सर्वे किया जा चुका है और इस वर्ष के अंत तक बोर्ड की मंजूरी मिलने पर इसका संचालन किया जाएगा।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!