Kathgodam to prayagraj special train : नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर स्थित काठगोदाम से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, टाइम टेबल हुआ जारी……
Kathgodam to prayagraj special train: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले का भव्य आयोजन किया गया है जिसके लिए देश के विभिन्न हिस्सों से लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। ऐसे में यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ रही है जिसको ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सहूलियत के लिए नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के काठगोदाम रेलवे स्टेशन से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया है। जिसके लिए इज्जत नगर रेल मंडल ने ट्रेन का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि आगामी 12 जनवरी को काठगोदाम रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन रवाना होगी।
यह भी पढ़ें- Good news: देहरादून से प्रयागराज के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट व टाइम टेबल
ये रहेगा टाइम टेबल Kathgodam to Prayagraj Mahakumbh special train timing time table schedule:-
० रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा हेतु 05312/05311 काठगोदाम-झूसी-काठगोदाम कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन काठगोदाम से 12 एवं 27 जनवरी तथा 01, 10 एवं 24 फरवरी, 2025 को और झूसी से 13 एवं 28 जनवरी, 02, 11 एवं 25 फरवरी, 2025 को 05 फेरों के साथ शुरू होगा ।
० 05312 काठगोदाम-झूसी कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 12 एवं 27 जनवरी तथा 01, 10 एवं 24 फरवरी, 2025 को काठगोदाम से 13.50 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 14.07 बजे, लालकुआं से 14.50 बजे, किच्छा से 15.14 बजे, बहेड़ी से 15.32 बजे, भोजीपुरा से 17.00 बजे, पीलीभीत से 18.10 बजे, पूरनपुर से 19.14 बजे, मैलानी से 20.15 बजे, सीतापुर से 22.25 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.30 बजे, बस्ती से 02.10 बजे, गोरखपुर से 04.55 बजे, देवरिया सदर से 05.55 बजे, भटनी से 06.22 बजे, मऊ से 07.45 बजे, वाराणसी सिटी से 10.05 बजे, वाराणसी से 10.20 बजे तथा बनारस से 10.35 बजे छूटकर झूसी 13.00 बजे पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें- Good News: देहरादून से प्रयागराज के लिए जनवरी से सीधी फ्लाइट शुरू जानें शेड्यूल….
० जबकि 05311 झूसी-काठगोदाम कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 13 एवं 28 जनवरी तथा 02, 11 एवं 25 फरवरी, 2025 को झूसी से 15.00 बजे प्रस्थान कर बनारस से 17.10 बजे, वाराणसी से 17.25 बजे, वाराणसी सिटी से 17.45 बजे, मऊ से 19.30 बजे, भटनी से 21.02 बजे, देवरिया सदर से 21.30 बजे, गोरखपुर से 22.50 बजे, बस्ती से 23.55 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.20 बजे, सीतापुर से 03.40 बजे, मैलानी से 06.30 बजे, पूरनपुर से 07.25 बजे, पीलीभीत से 08.45 बजे, भोजीपुरा से 10.30 बजे, बहेड़ी से 11.12 बजे, किच्छा से 11.32 बजे, लालकुआँ से 12.50 बजे तथा हल्द्वानी से 13.35 बजे छूटकर काठगोदाम 13.55 बजे पहुंचेगी।
आवश्यक जानकारी- इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी , शयनयान श्रेणी के 14 तथा एस.एल.आर.डी के 02 कोचों सहित कुल 16 अनारक्षित कोच लगाये जायेंगे।