Kedarnath Badrinath photography ban: 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही चार धाम यात्रा, मंदिर परिसर में रील बनाने वाले व युटयुबर्स की नो एंट्री, VIP दर्शन पर लगी रोक….. Kedarnath Badrinath photography ban: उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध चारधाम केदारनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री ,बद्रीनाथ के कपाट खुलने के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने के लिए इन विभिन्न धामों में पहुंचते हैं । जिनमे से कुछ लोग यहाँ पर सिर्फ वीडियो शूट करने के लिए पहुँचते है भगवान के दर्शन करने से कुछ लेना देना नही रहता है। इतना ही नहीं बल्कि मन्दिर परिसर मे वीडियो बनाने के कारण तमाम श्रद्धालुओं को अव्यवस्था का सामना करना पड़ता है लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं होने वाला। क्योंकि मंदिर परिसर मे रील बनाने वालों पर अब एक्शन लिया जाएगा।
यह भी पढ़े :चारधाम यात्रा: मंदिर परिसर में विडियो रील बनाना पड़ेगा महंगा, जाना पड़ सकता है जेल
बता दें प्रदेश में इस बार आगामी 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है जिसको लेकर प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है। वहीं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। दरअसल इस बार मंदिर परिसर की मर्यादा बनाए रखने के लिए 30 मीटर के दायरे मे मोबाइल और कैमरा पूरी तरह से प्रतिबंध रहने वाला है। वहीं वीडियो रील बनाने वालों व युटयुबर्स की एंट्री पर बैन रहने वाला है। दरअसल केदारनाथ बद्रीनाथ पंडा समाज ने तय किया है कि इस बार मंदिर परिसर मे रील बनाने वालों और युटयुबर्स को एंट्री तो दी जाएगी लेकिन यदि कोई दर्शन करने के दौरान रील बनाता है तो उसे बिना दर्शन के लौटा दिया जाएगा। वहीं पैसे देकर VIP दर्शन करने पर भी रोक लगाई गई है। जिस पर पंडा पंचायत के कोषाध्यक्ष अशोक टोडरिया ने कहा है कि पैसे लेकर दर्शन करवाना भगवान की मर्यादा के खिलाफ इसलिए इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस तरह की व्यवस्था बनाई जाएगी। इतना ही नहीं बल्कि रील बनाने वालों की सघन चेकिंग की जाएगी जिसके लिए पुलिस और प्रशासन की मदद ली जाएगी।बताते चलें बीते वर्ष भी इस तरह की व्यवस्था लागू की गई थी लेकिन एक बार फिर से मन्दिर परिसर में वीडियो बनाना व फोटोग्राफी करना लोगो ने शुरू कर दिया था।