Kedarnath helicopter crash: केदारनाथ धाम से 2 किलोमीटर दूर हुआ तेज धमाका और हो गया हेलीकॉप्टर क्रैश बिखर गए शव इधर-उधर
केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने से पहले आज बड़ा हादसा हो गया। केदारनाथ से 2 किलोमीटर दूर गरुड़चट्टी के पास हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में पायलट समेत सात लोगों की मौत हो गई है। हादसे की वजह खराब मौसम में कोहरे के बीच हेलीकॉप्टर का उड़ान भरना बताया जा रहा है। आज केदारनाथ धाम क्षेत्र में मौसम बेहद खराब था इसके बावजूद भी हेलीकॉप्टर ने खतरे के बीच उड़ान भरी और यह दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर क्रैश होते ही इतना भयानक धमाका हुआ कि वहां मौजूद लोग कांप उठे। क्रैश होते ही जहां हेलीकॉप्टर के परखच्चे उड़ गए वहीं आग लगने के बाद हेलीकॉप्टर से शव भी इधर-उधर बिखर गए।(Kedarnath helicopter Crash)
अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे में हेलीकॉप्टर में दो पायलट समेत सवार सभी 7 लोगों की मौत की खबर है। बताया गया है कि यह हेलीकॉप्टर हादसा केदारनाथ से लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर नंदी के पास हुआ है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस, प्रशासन एवं एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक आर्यन कंपनी के इस हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ बेस कैंप से नारायण कोटी-गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी और यह गरुड़ चट्टी के पास क्रैश हो गया। हादसे का कारण मौसम का खराब होना बताया जा रहा है बता दें कि क्रैश होने वाला हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी की कंपनी हेली आर्यन का था। जो कि केदारनाथ में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को टूर पैकेज देती है।