Kedarnath News Today : केदारनाथ रूट पर चलती कार में महिला ने लटककर बनाई रील, पुलिस ने सिखाया सबक, मांगनी पड़ी माफी..
Kedarnath News Today :उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर आ रहे कुछ श्रद्धालु अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं खासकर उत्तरप्रदेश हरियाणा के यात्री कभी कारों से स्टंट बाजी करते हुए दिख रहे हैं तो कभी स्थानीय लोगों के साथ मारपीट करते हुए। ऐसी ही कुछ खबर रुद्रप्रयाग जिले से सामने आ रही है जहां पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला को सबक सिखाया है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से महिला चलती कार मे बिना अपनी जान की परवाह किए लटककर रील बना रही है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ धाम यात्रा जोरों शोरों से चल रही है जहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं वही कुछ लोग मौज मस्ती के लिए केदारघाटी पहुँच रहे है । इसी बीच बीते सोमवार को हाईवे पर स्टंट बाजी कर रहे लोगों का खूब हल्ला भी सुनाई दे रहा है । हद तो तब पार हो गई जब एक महिला केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चलती कार के शीशे से बाहर लटककर अपनी जान को जोखिम में डालकर वीडियो रील बनाने लगी। तभी पीछे से आ रहे वाहन में बैठे कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
वीडियो के वायरल होते ही हो गई महिला पर करवाई (Kedarnath News Today)
वीडियो के वायरल होते ही पुलिस तुरंत एक्शन मोड में नजर आई और उन्होंने जब महिला के बारे में जानकारी पाई तो मालूम पड़ा की मामला गुप्तकाशी थाना क्षेत्र का है। इसके बाद महिला की पहचान करते हुए जाँच मे पाया गया कि महिला फरीदाबाद के नंगला एन्क्लेव की रहने वाली है जो अपने पति के साथ आई थी जिस पर दोनों को गुप्तकाशी थाने ले जाया गया जहां पर उनके खिलाफ उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि भविष्य में इस तरह की हरकत ना करें। महिला और उसके पति ने पुलिस से माफी मांगते हुए दोबारा ऐसा न करने की बात कही है।