Haldwani Dharchula Kemu Bus: करीब 11 वर्ष बाद केमू ने एक बार फिर शुरू किया बस सेवा का संचालन, सीमांत वासियों को होगा फायदा…
Haldwani Dharchula Kemu Busराज्य के सीमांत क्षेत्र धारचूला के वाशिंदों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां.. करीब 11 वर्ष बाद कुमाऊं की लाइफलाइन कही जाने वाली केमू ने हल्द्वानी से धारचूला के लिए अपनी बस सेवा एक बार फिर शुरू कर दी है। केमू की बस सेवा संचालित होने से जहां सीमांत के यात्रियों को वाहनों के लिए दर दर नहीं भटकना पड़ेगा वहीं उनकी जेब का बोझ भी कम हो जाएगा। बता दें कि वर्तमान में हल्द्वानी से धारचूला जाने के लिए लोगों को जहां टैक्सी में करीब 1300 रुपये का किराया देना होता है वहीं उत्तराखण्ड रोडवेज का किराया 685 हैं। जबकि केमू बस का एक तरफ का किराया 650 रुपये निर्धारित किया गया है।
(Haldwani Dharchula Kemu Bus)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: 2 नवंबर से कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर रानीखेत में होगी भर्ती सिर्फ इन्हें मिलेगा मौका
इस संबंध में पिथौरागढ़ केमू स्टेशन के इंचार्ज अशोक चौहान ने बताया कि हल्द्वानी से धारचूला तक केमू बस का संचालन एक बार फिर शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बस सुबह 4:45 बजे हल्द्वानी से चलकर शाम 5:30 बजे धारचूला पहुंचेगी। इसी तरह एक बस धारचूला से सुबह 4:30 बजे रवाना होकर वाया सेराघाट, अल्मोड़ा होते हुए हल्द्वानी पहुंचेगी। केमू की इस बस सेवा का संचालन दुबारा शुरू होने से न केवल धारचूला वासियों को बल्कि जौलजीबी, अस्कोट, डीडीहाट और थल के यात्रियों को भी फायदा मिलेगा।
(Haldwani Dharchula Kemu Bus)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: दिल्ली रूट पर चलने वाली रोडवेज बसों के लिए आई बड़ी खुशखबरी…