Khatima Tiger Attack: कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम को मिला मृतक का क्षत विक्षत शव, घटनास्थल से बाघ को भगाने के लिए भी करने पड़े फायर….
राज्य में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से मानव वन्य जीव संघर्ष की दुखद खबरें सुनने को मिल रही है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के उधमसिंह नगर जिले के खटीमा तहसील क्षेत्र से सामने आ रही है जहां जंगल में चारापत्ती लेने गए एक युवक को आदमखोर बाघ ने अपना निवाला बना लिया। इस दुखद घटना से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी दहशत व्याप्त है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। बताया गया है कि रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
(Khatima Tiger Attack)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: सड़क किनारे शराब पीना युवक को पड़ा भारी, बाघ ने बनाया निवाला, ले गया जंगल में
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के उधमसिंह नगर जिले के खटीमा तहसील क्षेत्र के हल्दी घेरा निवासी केवल सिंह पुत्र स्वर्गीय अमन सिंह, रोज की तरह शनिवार को भी अपने दो साथियों के साथ पशुओं के लिए चारापत्ती लाने सुरई रेंज के जंगल में गया था। बताया गया है कि इसी दौरान वहां पहले से घात लगाकर छिपे एक बाघ ने एकाएक केवल सिंह पर हमला कर दिया। इससे पहले कि वह तीनों कुछ सोच समझ पाते बाघ केवल सिंह को दबोचकर जंगल की ओर भाग गया। इस घटना से घबराए केवल सिंह के दोनों साथियों ने घटना की सूचना अन्य ग्रामीणों के साथ ही वन विभाग को दी। जिस पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को तो ढूंढ लिया परंतु वह उसे अपने कब्जे में नहीं ले पाई क्योंकि अभी तक बाघ ने शव को नहीं छोड़ा था। जिस पर वन विभाग की टीम ने 14 राउंड फायर कर बाघ को घटनास्थल से भगाया, जिसके बाद पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है।
(Khatima Tiger Attack)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बाघ ने अल्मोड़ा के आदमी का एक हाथ और पैर खाया क्षेत्र में हड़कंप