Khatima News Today: तेज रफ्तार कैंटर की चपेट मे आने से बुजुर्ग की मौत, एक महीने बाद होने दी बेटी की शादी, मातम में बदली खुशियां.. Khatima News Today: उत्तराखंड में रोजाना सड़क हादसे कहर बनकर टूट रहे हैं जिसके चलते अभी तक कई सारे लोग मौत के घाट उतर चुके हैं। इन दर्दनाक हादसो के चलते प्रदेश मे लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है जो एक गंभीर विषय बन गया है। ऐसी ही कुछ खबर उधम सिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां पर तेज रफ्तार कैंटर ने मॉर्निंग वॉक पर निकले एक बुजुर्ग को रौंद दिया जिसके चलते बुजुर्ग की मौत हो गई। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के खटीमा के झनकट के निवासी 60 वर्षीय गणेश शर्मा पुत्र इंद्रासन आज शनिवार की सुबह सैर सपाटे पर झनकट बाजार की ओर निकले थे। तभी इस दौरान तेज रफ्तार कैंटर ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी जिसके चलते गणेश शर्मा को कैंटर अपने साथ घसीटता चला गया और कुछ दूरी पर गणेश छिटककर नाले में गिर गए । जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बुजुर्ग को खटीमा उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक मृतक गणेश शर्मा के दो बेटे और तीन बेटियां हैं जिसमें उनकी बड़ी बेटी दुर्गावती और पूजा का विवाह हो चुका है जबकि छोटे बेटे प्रकाश और विजय अविवाहित है इतना ही नहीं बल्कि उनकी छोटी बेटी आरती की शादी आगामी 5 मई को होनी थी लेकिन गणेश की मौत के बाद से गणेश का पूरा परिवार शोक में डूब गया है। वहीं शादी की तमाम तैयारियां मातम मे पसर गई है। पुलिस द्वारा आरोपी कैंटर चालक की तलाश लगातार जारी है वहीं कैंटर को कब्जे में लिया गया है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।