Connect with us
Khatima Teacher accident News Vidya Choudhary
Khatima Teacher accident

उत्तराखण्ड

Khatima teacher accident: खटीमा सड़क हादसे में गई शिक्षिका की जिंदगी

Khatima Teacher accident : दर्दनाक हादसे का शिकार हुई बाइक,शिक्षिका की चली गई जिंदगी, परिजनों मे मचा कोहराम…..

Khatima Teacher accident : उत्तराखंड मे दर्दनाक हादसों का तांडव लगातार बरकरार है जिसके चलते आए दिन प्रदेश के किसी न किसी कोने से हादसे की खबरें सामने आ रही है जिसकी वजह कहीं ना कहीं वाहनों की तीव्र गति है। ऐसी ही कुछ खबर उधम सिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपति को भीषण टक्कर मारी है जिसके चलते महिला की जिंदगी चली गई । इस घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़िए: Bageshwar Thuk Jihad: बागेश्वर में थूक जिहाद रोटी में थूकता हुआ नजर आया

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के खटीमा के राजीव नगर त्रिदेव कॉलोनी निवासी 66 वर्षीय चमनलाल चौधरी बाइक पर सवार होकर बीते शनिवार को अपनी पत्नी विद्या चौधरी को पीलीभीत रोड स्थित बीआरसी मे उच्च माध्यमिक विद्यालय छोड़ने जा रहे थे। तभी इस दौरान मेलाघाट रोड आरएलडी स्कूल के सामने से एक कार ने पीछे से उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी जिसके चलते दंपति गंभीर रूप से घायल होकर नीचे गिर पड़े। तभी आसपास के लोगों की भीड़ तुरंत घटनास्थल पर जमा हो गई जिन्होंने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची जहां पर उन्होंने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टर ने शिक्षिका विद्या चौधरी को मृत घोषित कर दिया जबकि उनके पति चमनलाल का उपचार चल रहा है। शिक्षिका की मौत की सूचना से स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया गया वहीं सभी शिक्षक उप जिला चिकित्सालय पहुंचे। बताया जा रहा है कि विद्या चौधरी दिसंबर माह में शिक्षिका के पद से रिटायर हो गई थी लेकिन उन्हें विभाग द्वारा सेवा विस्तार दिया गया था। घायल चमनलाल विद्युत विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी हैं जिनका एक पुत्र तथा दो पुत्रियां हैं। उनकी बड़ी बेटी जूही का विवाह बेंगलुरु में हुआ है जबकि मोहित चौधरी फ्रांस में पीएचडी कर रहे हैं। वहीं उनकी छोटी बेटी कोमल MBA की पढ़ाई पूरी कर चुकी है। बताते चले चमन लाल मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट के गंगोलीहाट के रहने वाले हैं। इस घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!