Khatima tiger attack: शौच करने गई महिला पर बाघ ने किया हमला उतारा मौत के घाट
उत्तराखंड में गुलदार तेंदुए और बाघ के हमलो का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है अभी बाघ के हमले की एक बडी दुखद खबर उधम सिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र से सामने आ रही है जहां सुरई वन रेंज में सुबह के समय एक बाघ ने महिला पर हमला कर उसे अपना निवाला बना लिया। बता दे की महिला गांव से लगे जंगल में शौच के लिए गई थी इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे बाघ ने महिला पर हमला कर उसे जबड़े में दबाकर जंगल की ओर ले गया।(khatima tiger attack)
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार खटीमा के यूपी सीमा से लगी सरपुडा ग्राम पंचायत के तोक नवदिया 49 वर्षीय सुभावती सुबह लगभग साढ़े छः बजे शौच के लिए जंगल गई थी। इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे बाघ ने महिला पर हमला कर दिया। महिला की मौत के बाद से जहां परिवार में कोहराम मच गया है।वही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।बताते चलें कि जब ग्रामीणों को इसकी खबर मिली तो उन्होंने वन विभाग की टीम को सूचना दी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को महिला के शव को ढूंढने में काफी मस्क्कत करनी पड़ी। शव के पास से बाघ को भगाने के लिए वन विभाग की टीम को चार राउंड फायरिंग करनी पड़ी। बीते दिनों में सुरई रेंज में बाघ के हमले की यह दूसरी घटना है। वहीं घटना के बाद से रेंजर ने ग्रामीणों को जंगल में प्रवेश नहीं करने की चेतावनी दी है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे आदमखोर बाघो को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।