Kichha Pul bhatta accident : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन नहर में समाया, महिला की गई जिंदगी, परिजनों में मचा कोहराम… Kichha Pul bhatta accident: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के किच्छा से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है जहां पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा जिसके चलते एक महिला की जिंदगी चली गई जबकि अन्य कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस घटना के बाद से जहां मृतका के परिजन गहरे सदमे में है वहीं पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है।
।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले की निवासी बबीता अपने पति समेत अन्य लोगो के साथ अपने मायके मुरादाबाद के लिए आज शुक्रवार की सुबह स्कॉर्पियो वाहन मे सवार हुई थी लेकिन जैसे ही करीब 9:45 पर वाहन उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर के किच्छा पुलभट्टा थाना क्षेत्र के NH -74 पर शंकर फार्म के पास पहुँचा तो अनियंत्रित होकर नहर मे जा गिरा । जिसके चलते वाहन में सवार महिला समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जैसे ही आसपास के लोगों ने इस घटना को घटित होता देखा तो उनकी भीड़ मदद के लिए तुरंत घटनास्थल पर जमा हो गई। जहाँ से उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने नहर में गिरे सभी घायल लोगों को वाहन से बाहर निकाला जिन्हें उपचार के लिए किच्छा के सामुदायिक अस्पताल भेजा गया। जहाँ पर डॉक्टर ने बबीता को मृत घोषित कर दिया । जबकि अन्य चार घायलो की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हे हायर सेंटर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार मृतका महिला के भाई की हाल ही मे मौत हुई थी जिसके बाद महिला अपने मायके जा रही थी लेकिन बीच रास्ते मे ही महिला के साथ हादसा हो गया जिसके चलते उसकी जिंदगी चली गई। पुलिस द्वारा मृतका महिला का शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है। वहीं इस घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दे दी गई है इस घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।