गौरवान्वित हुआ उत्तराखंड (Uttarakhand) पहाड़ की किरन ने पहना श्रीमती इंडिया (Mrs. India) प्लस का ताज, पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जिले में दौड़ी खुशी की लहर..
राज्य (Uttarakhand) के युवा आज देश-विदेश में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। बात अगर राज्य की बेटियों ही करें तो भी आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां राज्य की बेटियों ने अपनी कड़ी मेहनत से मुकाम हासिल ना किया हो। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही प्रतिभावान बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने श्रीमती इंडिया (Mrs. India) प्लस ब्यूटी पीजेंट का खिताब जीतकर समूचे उत्तराखंड को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं राज्य के पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जिले की रहने वाली किरन रावत की, जिन्होंने श्रीमती इंडिया प्लस ब्यूटी पीजेंट का खिताब जीत लिया है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे सीमांत जिले में भी खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : भैंसियाछाना ब्लॉक की स्वास्तिका रावत बनी मिस कुमाऊं 2020
किरन ने बीते 28 फरवरी को दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता के मेगा फ़ाइनल में प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर हासिल किया मुकाम:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के तल्ला जोहार क्षेत्र के क्वीटी गांव की रहने वाली किरन रावत पुत्री त्रिलोक सिंह रावत ने श्रीमती इंडिया प्लस ब्यूटी पीजेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। बताया गया है कि बीते 28 फरवरी को दिल्ली ग्लिट्ज वेस्टर्न इन हॉल में एमएस ब्यूटी पीजेंट की ओर से आयोजित मेगा फाइनल में किरन ने अन्य 10 प्रतिभागियों को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है। बता दें कि वर्तमान में राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में रहने वाली किरण अर्हेटिक लेवल की प्राणिक हीलर के साथ ही एक कुशल उद्यमी भी हैं। इस प्रतियोगिता को जीतने वाली किरन ने दिल्ली से अपना पंजीकरण कराया था। उनकी इस अभूतपूर्व सफलता से तल्ला जोहार और मुनस्यारी के साथ ही पूरे पिथौरागढ़ में हर्षोल्लास का माहौल है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड की बेटी रचना बनी मिसेज इंडिया ग्लोब 2019, सिर सजा ताज और प्रदेश का बड़ा मान