Kishore Pandey dream11 Bageshwar : गरुड़ बाजार के युवा व्यापारी किशोर पांडे ‘केसी’ की चमकी dream11 पर किस्मत, जीते 1 करोड़ रुपए……..
Kishore Pandey dream11 Bageshwar : उत्तराखंड समेत देशभर में क्रिकेट जैसे विशेष खेल के शौकीन मौजूद हैं जो मैच के दौरान Dream11 पर टीम बनाकर अपनी किस्मत को आजमाते रहते हैं। इसी बीच लगातार पांच सालों से dream11 पर टीम बना रहे बागेश्वर जिले के किशोर पांडे की वर्ष 2025 मे किस्मत चमकी है। जी हां दरअसल किशोर पांडे ने बीते सोमवार को dream11 पर एक करोड रुपए जीते हैं। dream11 पर इतनी बड़ी रकम जितना यह साबित करता है कि सही अवसर मिलने पर किसी भी व्यक्ति की किस्मत कब बदल जाए इसका कुछ भरोसा नही है।
यह भी पढ़ें – उत्तराखंड के सोमेश जोशी की चमकी किस्मत dream11 से बने करोड़पति….
Kishore Pandey Bageshwar dream11 बता दें बागेश्वर जिले के सिल्ली गांव के गरुड़ बाजार के प्रतिष्ठित व्यापारी किशोर पांडे ने बीते सोमवार की रात साउथ अफ्रीका T20 लीग के डीएचई बनाम पीआरके के बीच हुए मुकाबले में अपनी dream11 टीम बनाकर 1 करोड रुपए जीते हैं। जिसकी जानकारी उन्हें बीते मंगलवार की सुबह मोबाइल में एक करोड रुपए जीतने का मैसेज आने पर हुई। जैसे ही उन्हें इस बात का पता चला तो वह खुशी से झूम उठे और यह सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गई इसके बाद आसपास के दुकानदार उनकी दुकान पर एकत्रित हुए और किशोर को बधाई देने के साथ ही आतिशबाजी करने लगे। किशोर पांडे बताते हैं कि वह लगातार 5 सालों से dream11 में टीम तैयार कर रहे थे। किशोर का कहना है कि उनकी गरुड़ बाजार मे जूतो की दुकान है । किशोर की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- चंपावत के दीवान की चमकी किस्मत dream11 से बने करोड़पति, करते हैं होटल में काम