Komal Goswami ranikhet MBBS: गाड़ी गांव की कोमल गोस्वामी का एमबीबीएस कोर्स के लिए चयन, बढ़ाया परिजनों का मान..
komal Goswami of ranikhet almora passed NEET exam selected govt medical College haridwar for MBBS:उत्तराखंड की होनहार बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में आए दिन विशेष उपलब्धियां हासिल कर रही हैं इतना ही नहीं बल्कि प्रदेश की कई सारी बेटियां अपनी काबिलियत के दम पर डॉक्टर बनने का मुकाम भी हासिल कर रही हैं जो अन्य बेटियों के लिए बेहद प्रेरणादायक है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको अल्मोड़ा जिले की कोमल गोस्वामी से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने NEET परीक्षा उत्तीर्ण की है जिसके तहत उनका चयन एमबीबीएस कोर्स के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हरिद्वार मे हुआ है ।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के सेवित क्षेत्र की गाड़ीगांव की निवासी व राजकीय इंटर कॉलेज कुनेलाखेत की छात्रा रही कोमल गोस्वामी ने NEET परीक्षा पास की है जिसके चलते उनका चयन एमबीबीएस कोर्स के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हरिद्वार में हुआ है। दरअसल कोमल ने 12वीं विज्ञान वर्ग की परीक्षा राइंका कुनेलाखेत से वर्ष 2024 में उत्तीर्ण की। कोमल एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती है जिन्होंने बिना कोचिंग के पहले ही प्रयास में 720 में से 516 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया में 35689 वीं रैंक प्राप्त की है। इससे पहले कोमल ने हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में मेरिट में 25 वां स्थान प्राप्त किया था। कोमल के पिता ईश्वर गिरी उपनल के माध्यम से चौबटिया गार्डन में कार्यरत है जबकि कोमल की माता गृहणी है। कोमल की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।