Connect with us
Uttarakhand news: kotdwar Chahat murder case|Kotdwar News Today|husband arbaj arrest|murder

उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग कोटद्वार की चाहत के टुकड़े मिले बोरे में बंद पति अरबाज गिरफ्तार

Kotdwar chahat murder Case : कोटद्वार की चाहत के लिए महंगा साबित हुआ उत्तर प्रदेश के युवक से प्रेम विवाह करना, पहले काटी गर्दन फिर काट डाले हाथ के पंजे, शव को बोरे मे बंद कर फेंका नदी मे…..

Kotdwar Chahat murder Case उत्तराखंड के पौड़ी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है जिसे सुनकर हर किसी की रूह कांप जाएगी। दरअसल कोटद्वार की रहने वाली चाहत उत्तरप्रदेश राज्य के मुजफ्फरनगर के रहने वाले अरबाज नाम के एक तांत्रिक के पास ताबीज बनवाने जाती थी इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई जो कुछ समय बाद प्यार में बदल गई जिसके चलते 7 महीने पहले ही अरबाज ने चाहत मलिक से घर पर बिन बताए प्रेम विवाह कर लिया था लेकिन अब आरोपी पति ने चाहत को प्यार मे धोका देकर उसके कई टुकड़े कर बोरे मे भरकर नदी मे बहा दिया।

यह भी पढ़िए:दहल उठा देहरादून मां ने ही कर दी अपनी बेटी की हत्या मामले का हुआ बड़ा खुलासा
Kotdwar News Today बता दें कोटद्वार की रहने वाली चाहत मलिक का प्रेम विवाह 7 महीने पहले उत्तरप्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर न्याजुपुरा जिला के रहने वाले अरबाज से हुआ था जो तांत्रिक होने के साथ ही दूध की डेयरी चलाता था। आरोपी अरबाज का कहना है कि उसकी पत्नी चाहत के खर्चे बहुत ज्यादा होने लगे थे जो दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे थे। जिसको लेकर उसका चाहत से आए दिन झगड़ा होता था। दरअसल तब उसने यह बात अपने दोस्त शाहरुख को बताई इसके पश्चात दोनों ने चाहत से पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या की योजना बनाई और इसके लिए उन्होंने सात दिन पहले लिए किराए के कमरे मे दोनों ने चाकू से चाहत की गर्दन काटकर हत्या करी फिर चाहत का सिर और हाथ के पंजे काटकर शव को बोरे में भरा उसके बाद शाहरुख और अरबाज शव को फेंकने के लिए अपनी बाइक पर सवार होकर निकले। जैसे ही आरोपी अरबाज ने काली नदी में शव के बोरे को फेंककर उसे आगे बहाने का प्रयास किया तब तक पुलिस को इसकी सूचना मिल चुकी थी जिसके चलते पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जब उन्होंने बोरा बाहर निकाला तो उसमें महिला की सिर कटी लाश बरामद हुई इतना ही नही महिला के शव के कई टुकड़े किए गए थे जिसके बाद पुलिस ने अरबाज को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि उसका अन्य साथी शाहरुख मौके पाकर फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!