Kotdwar Dehradun direct train: कोटद्वार से देहरादून तक रेल सेवा शुरू करने पर हुआ मंथन, यात्रियों की सुविधाओं के लिए उठाए जाएंगे जरूरी कदम…
Kotdwar Dehradun direct train service garhwal MP Anil Baluni: उत्तराखंड के पौड़ी जिले के लोगों के लिए राज्य सरकार की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कोटद्वार से राजधानी देहरादून तक रेल सेवा शुरू करने पर विचार किया है इतना ही नहीं उन्होंने रेल सेवा के विकास और यात्रियों की सुविधाओं के लिए जरूरी कदम उठाए जाने की बात कही है। रेल सेवा की शुरुआत होने से यात्रियों को यात्रा करने में सुविधा मिलेगी वही उनका सफर आसानी से तय हो सकेगा।
यह भी पढ़े :Ramnagar Chandigarh Express train update: रामनगर चंडीगढ़ एक्सप्रेस हुई शार्ट टर्मिनेट यहां तक होगा संचालन
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार की दोपहर को गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी के साथ रेलवे स्टेशन परिसर का भ्रमण किया इस दौरान सांसद ने स्टेशन अधीक्षक मनोज रावत से कोटद्वार से संचालित होने वाली ट्रेनों के बारे में जानकारी ली। इतना ही नहीं बल्कि पैसेंजर ट्रेन में कोच बढ़ाने पर भी मंथन हुआ जिसमें उन्होंने बताया कि कोटद्वार से नजीबाबाद के बीच प्रतिदिन तीन पैसेंजर ट्रेन संचालित हो रही है इसके अलावा कोटद्वार से दिल्ली के बीच सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस और कोटद्वार आनंद विहार तक एक्सप्रेस ट्रेन चल रही है।
जाने क्या कहा सांसद अनिल बलूनी ने
सांसद अनिल बलूनी की ओर से जानकारी में पता चला कि 1885 में स्थापित रेलवे स्टेशन का यार्ड आज तक विकसित नहीं हो सका है जिसके विकसित होने पर रेल सेवाओं में विकास संभव है। सांसद ने कोटद्वार से देहरादून तक ट्रेन संचालन के संबंध में स्टेशन अधीक्षक के साथ चर्चा की इतना ही नहीं बल्कि विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने सुरक्षा और स्वच्छ सामाजिक वातावरण की दृष्टि से रेल लाइन पर रेलवे सीमा में दीवार निर्माण को आवश्यक बताया है। इस दौरान उनका कहना था कि निर्माणाधीन भवन के निरीक्षण के दौरान यात्रियों के स्टेशन में प्रवेश से जुड़ा मुख्य हाल प्लेटफार्म पर पहुंचने वाले रास्ते से काफी हटाकर बनाए जाने और मुख्य हाल के सामने फुट ओवर ब्रीज़ निर्माण प्रस्तावित होने पर सांसद ने हैरानी जताई है जिसके सुधार के लिए जल्द रेल मंत्री से संपर्क करने की बात कही है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।