kotdwar missing children body: कोटद्वार क्षेत्र में 3 दिन से बच्चे थे लापता आज नदी में एसडीआरएफ टीम को मिले शव तो बिलख पड़े परिजन
अभी-अभी एक दुखद खबर राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार क्षेत्र से सामने आ रही है जहां विगत 9 सितंबर से स्कूटी समेत लापता तीन नाबालिगो के शव आज कोटद्वार-दुगड्डा के बीच खोह नदी से बरामद कर लिए गए।वही स्कूटी भी पास की पुलिया के नीचे पत्थरों के बीच गधेरे में फंसी हुई मिली। इस घटना के बाद से तीनो मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।पुलिस द्वारा प्रथम दृष्टया तीनों की मौत का कारण दुर्घटना बताया जा रहा है लेकिन परिजनों का मानना है कि उनका अपहरण कर हत्या की गई है।(Kotdwar missing children body)
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटद्वार के गोविंद नगर निवासी वीरेन्द्र सिंह का 16 वर्षीय पुत्र आर्यन, संजीव क्षेत्री का 13 वर्षीय पुत्र नमो एंव कृष्ण कुमार का 13 वर्षीय पुत्र रौनक 9 सितम्बर को सुबह पांच बजे परिवार के किसी सदस्य की स्कूटी लेकर बिना किसी को बताये घर से निकले थे।बता दे कि काफी देर तक जब तीनो घर नही लौटे तो चिंतित तीनो के परिजनों द्वारा कोतवाली में पुलिस को बच्चों के लापता होने की सूचना दी गई। देर तो पुलिस ने अगले दिन गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। कई जगह ढूंढने पर भी बच्चों का कोई पता नहीं लग पाया। बताते चले कि सोमवार की सुबह पुलिस को वनकर्मियों द्वारा सूचना दी गई कि नदी के पास तेज दुर्गंध आ रही है जिसके बाद पुलिस दल व एसडीआरएफ की टीम ने नदी में सर्च अभियान चलाया तो तीनों के शव आसपास पत्थरों के बीच फंसे हुए नजर आये। वही थोड़ी दूरी पर पुलिया के नीचे गधेरे में फंसी स्कूटी भी बरामद कर ली गई। पुलिस ने घटना की जानकारी बच्चों के परिजन को दी जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे ।