गौरवान्वित हुआ उत्तराखंड, मिस इंडिया (Miss India) सुपर मॉडल 2021 सौंदर्य प्रतियोगिता (Supermodel Competition) के फिनाले में उपासना बिष्ट ने हासिल किया दूसरा स्थान
राज्य की बेटियां आज न सिर्फ हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के दम पर मुकाम हासिल कर रही है बल्कि देश-विदेश में राज्य का नाम भी रोशन कर रही है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही प्रतिभावान बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने मिस इंडिया (Miss India) सुपर मॉडल 2021 सौंदर्य प्रतियोगिता (Supermodel Competition) के फिनाले में दूसरा स्थान हासिल कर समूचे उत्तराखंड को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले की रहने वाली उपासना बिष्ट की, जो मिस इंडिया सुपर मॉडल 2021 सौंदर्य प्रतियोगिता में अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देकर दूसरा स्थान पर रही। सबसे खास बात यह है कि उपासना को इस प्रतियोगिता में मिस ब्यूटीफुल हेयर के सब टाइटल से भी नवाजा गया। बता दें कि उपासना ने इससे पूर्व बीते नवंबर माह में दिल्ली में आयोजित हुई मिस दिल्ली इंडिया वर्ल्ड प्रतियोगिता में भी दूसरा स्थान हासिल किया था। उपासना की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें- गौरवान्वित पल: उत्तराखण्ड की बेटी किरन रावत ने जीता श्रीमती इंडिया प्लस का खिताब
वर्तमान में मॉडलिंग और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है उपासना:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार तहसील क्षेत्र के देवीरोड के आशियाना अपार्टमेंट निवासी उपासना बिष्ट को मिस इंडिया सुपर मॉडल 2021 सौंदर्य प्रतियोगिता के फिनाले में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। बता दें कि ड्रीम प्रोडक्शन हाउस की ओर से यह प्रतियोगिता 27 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित की गई थी। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से युवतियों ने प्रतिभाग किया था, जिनमें उपासना भी शामिल थी। बताया गया है कि प्रतियोगिता में टैलेंट, इंटरव्यूूूू और रैंप वॉक के बाद ग्रैंड फिनाले का आयोजन हुआ, जिसमें उपासना ने न सिर्फ दूसरा स्थान हासिल किया बल्कि उन्हें मिस ब्यूटीफुल हेयर के सब टाइटल से भी सम्मानित किया गया। बताते चलें कि बीटेक की डिग्री प्राप्त करने के पश्चात वर्तमान में मॉडलिंग और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही उपासना के पिता स्वर्गीय प्रकाश चंद्र बिष्ट आकाशवाणी में सीनियर इंजीनियर थे, जबकि उनकी मां सुधा बिष्ट एक कुशल गृहणी हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : भैंसियाछाना ब्लॉक की स्वास्तिका रावत बनी मिस कुमाऊं 2020