Kuldeep Kaira Airforce Officer: भारतीय वायुसेना में टेक्निकल आफीसर पद पर चयनित हुए कुलदीप, एसएसबी परीक्षा में हासिल की 97वीं रैंक, सैन्य परिवार से रखते हैं ताल्लुक….
आज इस तथ्य से हर कोई वाकिफ हैं कि वीरभूमि उत्तराखण्ड के युवा वाशिंदे हमेशा से ही देश की सेनाओं में भर्ती होकर मां भारती की सेवा करने को लालायित रहते हैं। आए दिन हम आपको राज्य के इन वीर सपूतों की अभूतपूर्व उपलब्धियों से रूबरू कराते रहते हैं। इसी क्रम में आज हम आपको राज्य के एक ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जो भारतीय वायुसेना में अफसर बनने जा रहे हैं। जी हां…. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले कुलदीप कैड़ा की, जो एसएसबी परीक्षा क्लियर कर भारतीय वायुसेना में टेक्निकल आफीसर के लिए चयनित हो गए हैं। कुलदीप की इस अभूतपूर्व सफलता से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Kuldeep Kaira Airforce Officer)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के शुभम नैनवाल ने महज 18 साल की उम्र में उत्तीर्ण किया एनडीए बनेंगे अफसर
बता दें कि भारतीय वायुसेना में टेक्निकल आफीसर के पद पर चयनित होने वाले कुलदीप कैड़ा, मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट क्षेत्र के दूनागिरी के रहने वाले हैं। वर्तमान में उनका परिवार बरेली में रहता है। बरेली के ही आर्मी स्कूल से कुलदीप ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा भी प्राप्त की है। जिसके उपरांत कुलदीप ने पंतनगर विश्वविद्यालय से बीटेक की डिग्री हासिल की है। बताते चलें कि एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले कुलदीप के पिता लक्ष्मण सिंह कैड़ा भी आईटीबीपी में अफसर हैं जबकि कुलदीप की मां अंबा देवी एक कुशल ग्रहणी है। सबसे खास बात तो यह है कि एसएससी परीक्षा की मैरिट सूची में कुलदीप को आल इंडिया लेवल पर 97वीं रैंक हासिल हुई है। जिसके कारण ही वे भारतीय वायुसेना में टेक्निकल आफीसर के पद पर चयनित हुए हैं।
(Kuldeep Kaira Airforce Officer)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के शिवम कोठारी ने बढ़ाया प्रदेश का मान गांव से ही पढ़ाई कर बने फ्लाइंग ऑफिसर