Pauri Garhwal forest fire: जंगल की आग से झुलसकर दोनों की मौत, परिवारों में मचा कोहराम, मातम में बदली शादी की सारी खुशियां….
राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां जंगल की आग से झुलसकर दो युवकों की मौत हो गई है। बताया गया है कि दोनों युवक दोस्त की शादी में सम्मिलित होने के लिए दिल्ली से अपने गांव आए थे। इस दुखद खबर से जहां मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है वहीं उनके गांव में भी मातम पसरा हुआ है। यह दुखद घटना जहां कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के पैतृक गांव की बताई जा रही है वहीं मृतकों में से एक युवक सतपाल महाराज का परिचित बताया जा रहा है। दोनों युवकों की उम्र महज 25-26 वर्ष बताई गई है। बताया जा रहा है कुंडली निवासी उनके एक दोस्त की आगामी 13-14 अप्रैल को शादी होनी थी। इसी शादी के लिए दोनों अपने गांव आए थे। इस दुखद घटना से अब शादी की सारी खुशियां भी मातम में तब्दील हो गई है।
(Pauri Garhwal forest fire) यह भी पढ़ें- देहरादून: छह साल का मासूम भावुक होकर बोला धुआं नहीं होता तो दीदी को बचाकर ले आता
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के पोखरा ब्लॉक के सेडियागाड़ गांव निवासी कुलदीप कुमार पुत्र दीनदयाल नौटियाल और विकास रावत पुत्र महिपाल सिंह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते थे। बताया गया है कि दोनों युवक अपने एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए कुछ दिन पूर्व ही अपने गांव आए थे। बीती शाम गांव के पास वाले जंगल में आग लग गई। जिस पर अन्य ग्रामीणों के साथ ही कुलदीप और विकास भी आग बुझाने में जुट गए। इसी दौरान आग में झुलस जाने से जहां कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई वहीं विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोग आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाने लगे लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड दिया। बताया जा रहा है कि मृतक विकास सतपाल महाराज का परिचित था।
(Pauri Garhwal forest fire)