IAS Deepak Rawat pahari song: उत्तरायणी मेले में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अपनी आवाज का बिखेरा जादू, झूम उठे दर्शक……
IAS Deepak Rawat pahari song: उत्तराखंड के कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं जिनके काम करने के तरीके से लेकर उनके हर तौर तरीके लोगों को बेहद पसंद आते हैं। इसी बीच कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत उत्तरायणी मेले का शुभारंभ करने के लिए बागेश्वर जिले में पहुंचे थे जहां पर उन्होंने लोगों की फरमाइश पर एक बेहद सुंदर कुमाऊनी गीत झन दिया बौज्यू प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीता।
kumaon commissioner Deepak Rawat Uttarayani fair Mela Bageshwar 2025 बता दें बीते सोमवार को उत्तरायणी कौतिक का शुभारंभ करने के लिए बागेश्वर पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने तहसील परिसर से निकली झांकी को हरी झंडी दिखाई। इतना ही नहीं बल्कि वह झांकी के साथ पैदल चलते हुए नुमाइशखेत मैदान तक गए। इस दौरान मैदान के प्रवेश द्वार पर मेले का शुभारंभ करने के बाद उन्होंने सांस्कृतिक मंच का भी शुभारंभ किया जहां पर लोगों ने उनसे गाना गाने की फरमाइश कर डाली। लोगों की फरमाइश के चलते कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत खुद को गीत गाने से रोक नहीं पाए और उन्होंने एक बार फिर से अपने अलग अंदाज में गाना गाकर दर्शकों का दिल जीता । बताते चले कमिश्नर दीपक रावत ने छाना बिलौरी गांव से जुड़ा कुमाउनी गीत “झन दिया बौज्यू छाना बिलौरी लागला बिलौरी का घामा…” गीत प्रस्तुत किया। आपको जानकारी देते चले यह दूसरा मौका है जब उन्होंने उत्तरायणी मेले का शुभारंभ किया है इससे पहले वह वर्ष 2012 में बतौर डीएम उत्तरायणी मेले का शुभारंभ कर चुके हैं।