उत्तराखंड: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत होली पर खूब थिरके क्रीम पाउडरा गीत में देखें वीडियो
By
IAS Deepak Rawat dance:
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जमकर खेली होली, खूब थिरके कुमाऊनी सुपरहिट गीतों में….
अपने दबंग अंदाज एवं बेहतरीन कार्यशैली से लोगों के दिलों में जगह बना चुके आईएएस अधिकारी दीपक रावत, जो कि इन दिनों कुमाऊं कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं, का एक विडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि आईएएस अधिकारी दीपक रावत ने सिर्फ अपने काम करने के अनूठे अंदाज से लोगो के बीच में तो चर्चित है ही साथ ही अपनी गायिकी के लिए भी लोगो के बीच मशहूर है। वैसे तो कई कार्यक्रमों में डीएम दीपक रावत अपने पहाड़ी गीतों से ऐसा जलवा बिखेर चुके है परंतु सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस विडियो में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत होली के अवसर पर सुप्रसिद्ध पहाड़ी गीत ‘हिट दगडी कमला, अल्माड़ में मैरो बंगला’, क्रीम पाउडरा और बेडू पाकों बारामासा में जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं।
(IAS Deepak Rawat dance)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के सिंघम डीएम दीपक रावत ने जब पहाड़ी गीतों से बिखेरा अपनी आवाज का जादू
बताया गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह विडियो कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के हल्द्वानी स्थित सरकारी आवास का है, जहां उन्होंने होली का भव्य आयोजन किया था। जिसमें बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी पत्रकार मौजूद रहे। इस दौरान जहां कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत होली के गीतों पर जमकर झूमे वहीं वह कई सुप्रसिद्ध गीतों पर थिरकते हुए नजर आए। जिनमें हिट दगड़ी कमला, बेडू पाकों आदि गीत शामिल रहे। इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सभी को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा होली का पर्व एकता और भाईचारे का संदेश देता है इसे शांतिपूर्ण और सौहार्द की भावना के साथ खेलना चाहिए।
(IAS Deepak Rawat dance)
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
