Uttarakhand army bharti rally : भारतीय सेना मे भर्ती होने का सपना देख रहे युवा हो जाए तैयार, बनबसा में 28 नवंबर से 6 दिसंबर तक होने जा रही अग्निवीर भर्ती …
Uttarakhand army bharti rally : भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि आगामी 28 नवंबर से 6 दिसंबर तक चंपावत जिले के बनबसा में अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। जिसको चलते इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती रैली में शामिल होकर अपना अग्नि वीर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। लेकिन इस भर्ती में ऑनलाइन और एंट्रेंस 2024 में उतीर्ण युवाओं को ही मौका दिया जाएगा जिसके लिए विभिन्न निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand assistant teacher bharti: उत्तराखंड सहायक अध्यापक की निकली भर्ती
Champawat agniveer bharti rally बता दें चंपावत जिले के बनबसा में आगामी 28 नवंबर से 6 दिसंबर तक अग्निवीर भर्ती होने जा रही है जिसके चलते भारतीय सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के पास यह सुनहरा अवसर होने वाला है। दरअसल अग्निवीर भर्ती की तैयारी को लेकर हुई बैठक में डीएम नवनीत पांडे ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया कि भर्ती में ऑनलाइन और एंट्रेंस 2024 में उत्तीर्ण 3404 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता और अभिलेखों का सत्यापन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand police constable bharti: उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती के आवेदन शुरू
banbasa agniveer bharti rally सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ के निदेशक राहुल मेलगे ने बताया कि बनबसा सेना परिसर में 28 से 30 नवंबर तक धार्मिक शिक्षक और 1 से 6 दिसंबर तक अग्निवीर श्रेणी के उतीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा और अभिलेखों का सत्यापन होगा। वहीं डीएम नवनीत ने जालसाजी और दलाली रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाने को कहा है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों के रहने और खाने की व्यवस्था करने के भी आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- UTTARAKHAND: जल्द होगी LT शिक्षकों, ANM, नर्सिंग आफिसर के 3315 पदों पर बंपर भर्ती
इसके अलावा डीएसओ को सेना के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर ट्रैक बनाने को कहा है। जबकि सीईओ को अभिलेख की जांच के लिए दो शिफ्टो में कर्मियों की तैनाती करने एवं सीएमओ को दो एंबुलेंस और मेडिकल टीम तैनात करने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि ऑनलाइन प्रवेश पत्र वाले अभ्यर्थियों को ही छावनी परिसर में प्रवेश करने दिया जाएगा। बताते चले भर्ती के दौरान वाहन होटल या अन्य किसी भी तरह के अधिक किराया वसूलने पर कार्यवाही की जाएगी।