कुमाऊं रेजिमेंट रानीखेत का जवान लापता, पोस्ट को शेयर करें जवान को ढूंढने में परिजनों की मदद करें
अभी अभी राज्य के अल्मोड़ा जिले से भारतीय सेना के एक जवान के लापता होने की खबर सोशल मीडिया से आ रही है। बताया गया है कि जवान कुमाऊं रेजिमेंट के रानीखेत सेंटर में तैनात था और वहीं से लापता हुआ है। जवान के लापता होने की खबर से परिजन सदमे में हैं। इस मुश्किल घड़ी में उन्होंने पुलिस से जवान को सही सलामत ढूंढने की गुहार लगाई है। परंतु अभी तक पुलिस को जवान का कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है। परिजनों ने भी लापता जवान की काफी खोजबीन की लेकिन वह उस तक पहुंचने में हर तरीके से नाकाम ही रहे हैं। इस दुखद घड़ी में देवभूमि दर्शन भी आपसे जवान की सही सलामत वापसी की आशा करते हुए गुहार लगाता कि अगर आपको कहीं भी लापता जवान का कोई भी सुराग मिले या वह स्वयं दिखाई दे तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में सूचना देकर एक सच्चे भारतीय नागरिक का फर्ज निभाते हुए परेशान परिजनों की मदद करें।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से चम्पावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के तल्ली छंदा निवासी बहादुर सिंह मेहता केआरसी रानीखेत में हवलदार के पद पर तैनात थे। बताया गया है कि हवलदार बहादुर सिंह बीते 29 अक्तूबर से गायब हैं और सेना के अधिकारियों ने इसकी सूचना बीते 30 अक्तूबर को परिजनों को देते हुए बताया था कि अंतिम बार उन्हें ड्यूटी के दौरान ही देखा गया था। यह भी बताया गया है कि जवान की बाइक भी कम्पनी से गायब है। सूचना मिलने के बाद जवान के परिजनो ने रानीखेत पहुंचकर लापता जवान की काफी खोजबीन की परंतु जब उन्हें कोई सफलता नहीं मिली तो थक-हारकर उन्होंने पुलिस से गुहार लगाते हुए रानीखेत थाने में जवान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। परंतु अब तक पुलिस को भी कोई सफलता नहीं मिल पाई है। बता दें कि हवलदार बहादुर अभी हाल ही में घर आए थे और छुट्टी के बाद उन्होंने बीते दस अक्तूबर को अपनी ड्यूटी ज्वाइन की थी। देवभूमि दर्शन पाठकों से एक बार फिर अपील करता है कि यदि लापता जवान के बारे में कुछ भी सूचना मिलती है या आपको कहीं भी हवलदार बहादुर सिंह दिखाई देते हैं तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें।
