Deepak Pandey kumaun regiment:जम्मू कश्मीर के उधमपुर में तैनात कुमाऊ रेजीमेंट के बंगाल इंजीनियरिंग में तैनात दीपक पांडे हुए शहीद दौड़ी शोक की लहर
समूचे उत्तराखण्ड के लिए इस वक्त की सबसे दुखद खबर जम्मू-कश्मीर से सामने आ रही है जहां उधमपुर में तैनात भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान दीपक पाण्डेय के रूप में हुई है। बताया गया है कि वे मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर क्षेत्र के रहने वाले थे एवं भारतीय सेना की कुमाऊं रेजिमेंट की बंगाल इंजीनियरिंग में तैनात थे। उनकी शहादत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र के साथ ही पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है।(Deepak Pandey kumaun regiment)
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर क्षेत्र के मल्ला गहना सुपाकोट निवासी दीपक पाण्डेय, वर्ष 2017 में भारतीय सेना की कुमाऊं रेजिमेंट की बंगाल इंजीनियरिंग में भर्ती हुए थे। इन दिनों उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में थी। जहां बीती रात वह शहीद हो गए हैं। रविवार को सेना के अधिकारियों की ओर से शहीद दीपक के परिजनों को उनकी शहादत की जानकारी देते हुए बताया गया कि एक हादसे में ड्यूटी के दौरान दीपक शहीद हुए हैं। शहीद दीपक अपने पीछे माता-पिता एवं छोटी बहन तथा बड़े भाई समेत पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं। वे स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत बतौर इलेक्ट्रिशियन सेना में भर्ती हुए थे। उनका पार्थिव शरीर सोमवार शाम तक उनके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
सुनील चंद्र खर्कवाल पिछले 8 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे राजनीति और खेल जगत से जुड़ी रिपोर्टिंग के साथ-साथ उत्तराखंड की लोक संस्कृति व परंपराओं पर लेखन करते हैं। उनकी लेखनी में क्षेत्रीय सरोकारों की गूंज और समसामयिक मुद्दों की गहराई देखने को मिलती है, जो पाठकों को विषय से जोड़ती है।