uttarakhand: उत्तराखण्ड सरकार निर्माण श्रमिकों को भेजगी राहत की दूसरी किस्त, आदेश जारी..
कोरोना वायरस से देशवासियों को बचाने के लिए जारी लाॅकडाउन की सबसे अधिक मार गरीब मजदूरों पर पड़ी है। सरकार भी इस बात को भली-भांति जानती है कि लाॅकडाउन के दौरान इन मजदूरों के लिए जीवन-यापन करना अत्यंत कठिन हो रहा है। इसी कारण सरकार इन मजदूरों तक मदद पहुंचाने की हरसंभव कोशिश कर रही है। इसके तहत जहां 21 दिन के पहले लाॅकडाउन के दौरान उत्तराखण्ड सरकार ने पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के खाते में एक हजार रुपए डाले थे वहीं इस विस्तारित लाॅकडाउन 2.0 में भी सरकार श्रमिकों के खातों में पैसे डालने जा रही है। इसके लिए बकायदा आदेश भी जारी कर दिया गया है। सरकार के द्वारा यह श्रमिकों को दी जाने वाली राहत की दूसरी किस्त होगी। जी हां.. उत्तराखंड में श्रम विभाग ने अब निर्माण श्रमिकों को लॉकडाउन 2.0 में एक-एक हजार रुपये की और राहत देने का निर्णय लिया है। हालांकि सरकार की ओर से अभी तक सभी श्रमिकों को पहली किस्त भी नहीं पहुंच पाई है लेकिन श्रम विभाग का कहना है कि श्रमिकों के खाते में पहली किस्त भेजने का सिलसिला जारी है, जल्द ही सभी श्रमिकों के खातों में पैसे पहुंच जाएंगे।
यह भी पढ़ें- लाॅकडाउन में फंसे प्रवासी उत्तराखण्डियों की मदद को आगे आई कांग्रेस, लांच किया एप..
खाते में पहली किस्त आने के बाद ही श्रमिक के खाते में भेजी जाएगी दूसरी किस्त:-
श्रम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में करीब सवा तीन लाख निर्माण श्रमिक हैं। सरकार द्वारा 21 दिन के पहले लाॅकडाउन के दौरान इन सभी के खाते में एक-एक हजार रुपये देने का निर्णय लिया गया था। बताया गया है कि अभी तक करीब 1.86 लाख निर्माण श्रमिकों के खाते में यह पैसा डाला जा चुका है तथा शेष श्रमिकों के खाते में भी पैसे डालने का सिलसिला लगातार जारी है। श्रम मंत्री हरक सिंह रावत खुद इसकी रोज रिपोर्टिंग भी कर रहे हैं। मंत्री ने जल्द से जल्द सभी श्रमिकों के खाते में पैसा डालने के आदेश भी श्रम विभाग को दिए हैं। वहीं अब इस विस्तारित लाॅकडाउन 2.0 में भी सरकार श्रमिकों के खाते में एक-एक हजार रुपए डालेगी। सरकार की ओर से इसके आदेश भी श्रम विभाग को जारी कर दिए हैं। वहीं श्रम विभाग का कहना है कि जिनके खाते मेें राहत की पहली किस्त के हजार रुपए पहुंच चुके हैं, उनके खातों में यह पैसा पहले डाला जाएगा शेष श्रमिकों को भी पहली किस्त मिलने के बाद ही उनके खातों में दूसरी किस्त डाली जाएगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: लॉकडाउन के उल्लंघन और स्टाफ को पूरी सैलरी न देने पर 11 स्कूलों को भेजा नोटिस