Lal Kuan Mumbai Train Time table : कुमाऊं मंडल के यात्रियों के लिए अच्छी खबर, हल्द्वानी के लाल कुआं से मुंबई के बांद्रा तक आगामी 21 अक्टूबर से शुरू होगी ट्रेन…..
Lal Kuan Mumbai Train Time Table: उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि आगामी 21 अक्टूबर से नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर स्थित लाल कुआं से मुंबई के बांद्रा तक एक नई ट्रेन संचालित होने जा रही है जिसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री व नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुमाऊं वासियों की यात्रा को सुलभ बनाने के लिए यह बड़ी सौगात दी है जिसका फायदा सभी यात्री उठा सकते हैं।बताते चलें रेलवे ने लाल कुआं से महाराष्ट्र के मुंबई बांद्रा टर्मिनस स्टेशन के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की घोषणा की थी जिसके चलते अब ट्रेन की समय सारणी की घोषणा भी कर दी गई है। जिसके तहत ट्रेन 21 अक्टूबर लाल कुआं और 22 अक्टूबर से बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी जो रेगुलर चलेगी।
लाल कुआं बांद्रा ट्रेन का शेड्यूल (Lal kuan bandra train time table)
० ट्रेन नंबर 22544 लालकुआं बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट लाल कुआं से आगामी 21 अक्टूबर की सोमवार सुबह 7:45 पर रवाना होगी इसके बाद यह ट्रेन शाम को 7:30 बजे कोटा पहुंचेगी। अगले दिन 22 अक्टूबर मंगलवार की सुबह 8:30 पर बांद्रा टर्मिनस पहुंच जाएगी वापसी में ट्रेन नंबर 22543 मंगलवार सुबह 11 बजे बांद्रा टर्मिनस रवाना होगी देर रात 12:30 पर कोटा पहुंचेगी अगले दिन बुधवार दोपहर 1:15 पर लाल कुआं जंक्शन पहुंचेगी।
लाल कुआं से बांद्रा जाने का समय
० ट्रेन लाल कुआं से सुबह 7:45 बजे रवाना होगी जो रुद्रपुर सिटी सुबह 8:25, रामपुर सुबह 9:20 बजे, मुरादाबाद सुबह 9:52 बजे, अमरोहा सुबह 10:31 बजे, हापुड़ सुबह 11:31 बजे, गाजियाबाद दोपहर 12:40 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन दोपहर 1:35 बजे, मथुरा दोपहर 3:55 बजे, भरतपुर शाम 4:23 बजे, सवाई माधोपुर शाम 6:13 बजे, कोटा रात 7:30 बजे, रतलाम रात 11:30 बजे, वडोदरा तड़के 3:00 बजे, सूरत सुबह 4:50 बजे, वापी सुबह 5:59 बजे, बोरीवली सुबह 7:30 बजे और बांद्रा टर्मिनस सुबह 8:30 पहुंच जाएगी।
० वापसी में यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से सुबह 11:00 निकलेगी इसके बाद बोरीवली सुबह 11:23 बजे, वापी दोपहर 1:00 बजे, सूरत दोपहर 2:19 बजे, वडोदरा शाम 4:01 बजे, रतलाम रात 9:10 बजे, कोटा रात 12:30 बजे, सवाई माधोपुर रात 1:30 बजे, भरतपुर तड़के 4:08 बजे, मथुरा तड़के 5:00 बजे पहंचेगी। इसी प्रकार यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन सुबह 7:30 बजे, गाजियाबाद सुबह 8:30 बजे, हापुड़ सुबह 9:08 बजे, अमरोहा सुबह 10:09 बजे, मुरादाबाद सुबह 11:09 बजे, रामपुर सुबह 11:43 बजे, रुद्रपुर सिटी सुबह 12:23 बजे और लाल कुआं दोपहर 1:15 बजे पहुंचेगी।