Badrinath highway scooty accident: डंपर की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत ,पति घायल..
Lalita Bisht of jyotirmath chamoli died in scooty dumper accident in gulabkoti badrinath national highway uttarakhand news today: उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसे कहर बनकर टूट रहे हैं जिसमें देखा गया है कि अधिकतर हादसे वाहनो की रफ्तार , अन्य वाहनों को ओवरटेक करने के कारण घटित होते हैं। ऐसी ही कुछ दुखद खबर चमोली जिले से सामने आ रही है जहां पर डंपर को ओवरटेक करते समय स्कूटी दर्दनाक हादसे का शिकार हुई है जिसमें महिला की जिंदगी चली गई। घटना के बाद से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़े :Kakori roadways bus accident lucknow: लखनऊ काकोरी के पास खाई में गिरी रोडवेज बस
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के रविग्राम ज्योतिर्मठ के निवासी सुधीर बिष्ट बीते शुक्रवार की शाम करीब 5:30 बजे अपनी पत्नी (28 )वर्षीय ललिता के साथ स्कूटी पर सवार होकर ज्योतिर्मठ की ओर जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही उनकी स्कूटी बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुलाबकोटी के पास पहुंची तो स्कूटी सवार आगे चल रहे डंपर को ओवरटेक करने लगे। तभी इस दौरान स्कूटी सवार डंपर की चपेट में आ गए जिसके कारण डंपर ललिता को घसीटते हुए काफी आगे तक चला गया और ललिता की मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी डम्पर चालक हिरासत मे
जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने ट्रक चालक पोखरी चमोली निवासी गौरव को हिरासत में लिया। जबकि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी ज्योतिर्मठ भेजा गया। बताते चले हादसे के दौरान सुधीर बिष्ट को हल्की छोटे आई जिनका उपचार कर लिया गया है। सुधीर प्राइवेट नौकरी करते हैं जिन्हे हादसे के कारण गहरा आघात पहुँचा है,वहीं मृतका के अन्य परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।