Pithoragarh news today: अपने पालतू मवेशियों के लिए घास लेने जंगल गई थी महिला, तभी पैर फिसलने से हो गया यह दुखद हादसा….
Pithoragarh news today
उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं का जीवन काफी संघर्षपूर्ण होता है। चाहे वो जंगल से लकड़ी लाना हों या फिर सिर पर घास का जाल लेकर पहाड़ के पथरीले रास्तों को चलना। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कभी कभी जरा सी चूक से उनकी जान भी सांसत में पड़ जाती है। ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां अपने पालतू मवेशियों के लिए घास लेने जंगल गई एक महिला की अचानक पैर फिसलने के कारण गहरी खाई में गिर जाने से मौके पर ही मौत हो गई। इस दुखद खबर से जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं तीन मासूम बच्चों के सिर से मां का साया भी उठ गया है।
Uttarakhand News Today
अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के गनगड़ा बास्ते गांव निवासी ललिता देवी पत्नी बलवीर सिंह नेगी, रोज की तरह बीते मंगलवार को भी गांव की अन्य महिलाओं के साथ घास काटने के लिए पास के जंगल में गई थी। बताया गया है कि इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया , जिससे वह 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई और उसने मौके पर ही दम तोड दिया। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। घटना से डरी सहमी अन्य महिलाओं ने तुरंत इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। जिस पर घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने मृतका के शव को खाई से बाहर निकालकर तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक मृतका ललिता के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। उसका पति बलवीर सिंह नेगी भीमताल के एक होटल में प्राइवेट नौकरी करता हैं। वह अपने पीछे सात साल एवं पांच साल की बेटी सहित तीन साल के बेटे को रोते बिलखते छोड़ गई है।