anadolu yakası escort - bursa escort - bursa escort bayan - bursa bayan escort - antalya escort - bursa escort - bursa escort -
istanbul escort - istanbul escorts -
ümraniye escort - bursa escort - konya escort - maltepe escort - eryaman escort - antalya escort - beylikdüzü escort - bodrum escort - porno izle - istanbul escort - beyliküdüzü escort - ataşehir escort - van escort -
bursa escort - bursa escort -
Connect with us
Lalkuan bandra train schedule time table
Image: Lalkuan bandra train schedule

उत्तराखण्ड

नैनीताल

खुशखबरी: लालकुआं से मुंबई (बांद्रा) के बीच हर सोमवार को होगा ट्रेन का संचालन…..

Lalkuan bandra train schedule : काठगोदाम रामनगर के बाद अब लालकुआं से मुंबई के लिए चलेगी साप्ताहिक ट्रेन, शेड्यूल हुआ तैयार…

Lalkuan bandra train schedule: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर के काठगोदाम के बाद अब यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने हल्द्वानी के लालकुआं से मुंबई के लिए साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे बोर्ड ने वाया मुरादाबाद लालकुआं से बांद्रा तक ट्रेन संचालन का आदेश जारी कर दिया है। समयसारिणी भी जारी हो चुकी है। बिते रविवार को ट्रेन के उद्घाटन रैक बांद्रा टर्मिनस से शाम सवा चार बजे लालकुआं के लिए रवाना हो गई। सोमवार शाम पांच बजे मुरादाबाद स्टेशन होते हुए यह रैक लालकुआं पहुंचेगी। जिसके चलते अब ट्रेन संख्या 22544 व 22543 लाल कुआं बांद्रा टर्मिनस का साप्ताहिक संचालन रेलवे द्वारा शुरू किया जाना है। हालांकि अभी इस ट्रेन के नियमित संचालन की तिथि घोषित नहीं हुई है। लेकिन इसके रैक के नियमित संचालन के लिए बांद्रा से स्पेशल रैक को लालकुआं भेजा जा रहा है। इतना ही नही बल्कि स्पेशल ट्रेन संख्या 09015 बांद्रा टर्मिनस लाल कुआं उद्घाटन विशेष गाड़ी का संचालन बांद्रा टर्मिनस से 13 अक्टूबर 2024 को किया जा चुका है। जिसके लिए रेल सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्वनी वैष्णव ने हरी झंडी दिखाई है।
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड में इन क्षेत्रों को मिलने जा रही 130 नई रोडवेज बसें…

Lalkuan bandra train time table:  09015 बान्द्रा टर्मिनस-लालकुआँ उद्घाटन विशेष गाड़ी 13 अक्टूबर 2024 को बान्द्रा टर्मिनस से 16.20 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 16.46 बजे, वहीं 18.24 बजे सूरत से 19.46 बजे, वडोदरा से 21.36 बजे, दूसरे दिन रतलाम से 02.15 बजे, कोटा से 05.40 बजे, सवाई माधोपुर से 07.10 बजे, भरतपुर से 09.30 बजे, मथुरा जं. से 11.05 बजे, हजरत निजामुद्दीन से 13.45 बजे, गाजियाबाद से 14.32 बजे, हापुड़ से 15.20 बजे, अमरोहा से 16.20 बजे, मुरादाबाद से 17.15 बजे, रामपुर से 17.50 बजे तथा रुद्रपुर सिटी से 18.40 बजे छूटकर लालकुआँ 19.45 बजे पहुँचेगी। इस ट्रेन मे द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06, जनरेटर सह लगेज यान का 01, एस.एल.आर.डी. का 01 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

More in उत्तराखण्ड

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top
पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!