Uttarakhand Dharmendra Gangwar Saheed: उत्तराखंड के जवान धर्मेंद्र गंगवार का लेह लद्दाख में हुआ आकस्मिक निधन क्षेत्र में दौड़ी शोक की लहर
समूचे उत्तराखंड के लिए इस वक्त एक बड़ी ही दुखद खबर लेह लद्दाख से सामने आ रही है जहां भारतीय सेना में जेसीओ के पद पर तैनात धर्मेंद्र गंगवार का ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। परिजनों को खबर लगते ही जहां उनके परिवार में कोहराम मच गया वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। जवान अपने पीछे पत्नी और दो मासूम बच्चों को रोता भी लगता छोड़ गया। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के लालकुआं- नगर के वार्ड नंबर 2 गांधी नगर में निवास करने वाले भारतीय सेना में जेसीओ पद पर तैनात धर्मेंद्र गंगवार का ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से निधन हो गया। निधन की खबर सुनकर उनकी पत्नी जहां बार-बार बेसुध हो जा रही है वहीं दो मासूम बच्चे गुमसुम है। जवान का पार्थिव शरीर कल रविवार को सेना के वाहन से पहले लेह से चंडीगढ़ और फिर वहां से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेगा।(Uttarakhand Dharmendra Gangwar Saheed)
बता दे की जवान धर्मेंद्र गंगवार के पिता राम पाल गंगवार सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल लालकुआं से सेवानिवृत्त हैं। उनके पिता कहते हैं कि उनका बेटा वर्ष 2003 में आर्मी की एएमई कोर में हल्द्वानी से भर्ती हुआ था। वही परिवार के मुताबिक धर्मेंद्र पिछले दिवाली पर छुट्टियों में घर आए थे अब सीधे उनके निधन का दुखद समाचार परिजनों को मिला। बताते चलें कि 36 वर्षीय धर्मेंद्र के दो बच्चे हैं, जिसमें बड़ा 11 वर्षीय बेटा आर्यन कक्षा 5 में और छोटा 7 वर्षीय युग कक्षा दो में बी एल एम एकेडमी में अध्ययनरत है, मृतक धर्मेंद्र गंगवार की धर्मपत्नी मीरा गंगवार का रो रो कर बुरा हाल है। आस पड़ोस के लोग पहुंचकर परिजनों को ढांढस बधा रहे हैं