Connect with us
lalkuan to Kolkata festival special train route schedule timing time table 2025 news
Image : सांकेतिक फोटो ( Lalkuan to kolkata train)

UTTARAKHAND NEWS

Good news: लालकुआं से कोलकाता के लिए 4 सितंबर से दौड़ेगी ट्रेन, जानें रूट शेड्यूल टाइमिंग

Lalkuan to kolkata train: 4 सितंबर से नैनीताल  के लालकुआं से कोलकाता के लिए चलेगी त्योहार स्पेशल ट्रेन, जानें क्या रहेगा रूट और टाइमिंग…

lalkuan to Kolkata festival special train route schedule timing time table 2025 news: उत्तराखंड के समस्त रेलवे यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि, आगामी दशहरा दिवाली एवं छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए तथा यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को बढ़ता देख रेलवे प्रशासन ने 05060/05059 लालकुआं कोलकाता लालकुआं वाया गोरखपुर साप्ताहिक त्यौहार विशेष ट्रेन का संचालन करने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है। जिससे यात्रा करने में यात्रियों को सहूलियत होगी। बताते चले लालकुआं से 4 सितंबर से 13 नवंबर 2025 तक तथा 25 सितंबर को छोड़कर प्रत्येक गुरुवार को कोलकाता से 6 सितंबर से 15 नवंबर तथा 27 सितंबर को छोड़कर प्रत्येक शनिवार को 10 फेरों के लिए किया जाएगा।

यह भी पढ़े :Ramnagar Chandigarh Express train update: रामनगर चंडीगढ़ एक्सप्रेस हुई शार्ट टर्मिनेट यहां तक होगा संचालन

बता दें ट्रेन संख्या 05060 लालकुआँ-कोलकाता साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी 04 सितम्बर से 13 नवम्बर, 2025 तक (25 सितम्बर, 2025 को छोड़कर) प्रत्येक बृहस्पतिवार को लालकुआँ से 13.35 बजे प्रस्थान कर किच्छा से 13.57 बजे, भोजीपुरा से 15.10 बजे, पीलीभीत से 16.00 बजे, पूरनपुर से 17.05 बजे, मैलानी से 18.30 बजे, गोला गोकरननाथ से 18.55 बजे, लखीमपुर से 19.42 बजे, सीतापुर से 21.35 बजे, बुढ़वल से 22.45 बजे, गोंडा से 23.25 बजे संचालित होगी ।

०दूसरे दिन बस्ती से 00.55 बजे, खलीलाबाद से 01.35 बजे, गोरखपुर से 02.15 बजे, कप्तानगंज से 03.02 बजे, पडरौना से 04.02 बजे, तमकुही रोड से 04.52 बजे, थावे से 05.50 बजे, सीवान से 06.55 बजे, छपरा से 08.05 बजे, हाजीपुर से 09.15 बजे, मुजफ्फरपुर से 10.10 बजे, समस्तीपुर से 11.17 बजे, बरौनी से 12.35 बजे, किऊल से 14.37 बजे, झाझा से 16.45 बजे, जसीडीह से 17.52 बजे, मधुपुर से 18.17 बजे, चितरंजन से 19.10 बजे, आसनसोल से 19.47 बजे, दुर्गापुर से 20.19 बजे, बर्द्धमान से 21.33 बजे, बैण्डेल से 22.25 बजे तथा नैहाटी से 22.55 बजे प्रस्थान कर कोलकाता 23.55 बजे पहुँचेगी।

०जबकि वापसी यात्रा में, 05059 कोलकाता-लालकुआँ साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी 06 सितम्बर से 15 नवम्बर, 2025 तक (27 सितम्बर, 2025 को छोड़कर) प्रत्येक शनिवार को कोलकाता से 05.00 बजे प्रस्थान कर नैहाटी से 05.50 बजे, बैण्डेल से 06.17 बजे, बर्द्धमान से 07.35 बजे, दुर्गापुर से 08.38 बजे, आसनसोल से 09.13 बजे, चितरंजन से 09.38 बजे, मधुपुर से 10.37 बजे, जसीडीह से 11.25 बजे, झाझा से 13.45 बजे, किऊल से 14.42 बजे, बरौनी से 16.25 बजे, समस्तीपुर से 17.35 बजे, मुजफ्फरपुर से 18.35 बजे, हाजीपुर से 19.35 बजे, छपरा से 21.40 बजे, सीवान से 22.35 बजे, थावे से 23.20 बजे, तमकुही रोड से 23.55 बजे पहुुंचेगी ।

०दूसरे दिन पडरौना से 00.32 बजे, कप्तानगंज से 01.32 बजे, गोरखपुर से 02.45 बजे, खलीलाबाद से 03.22 बजे, बस्ती से 03.50 बजे, गोंडा से 05.10 बजे, बुढ़वल से 06.02 बजे, सीतापुर से 07.35 बजे, लखीमपुर से 08.40 बजे, गोला गोकरननाथ से 09.12 बजे, मैलानी से 10.10 बजे, पूरनपुर से 10.54 बजे, पीलीभीत से 12.00 बजे, भोजीपुरा से 13.45 बजे तथा किच्छा से 14.35 बजे प्रस्थान कर लालकुआँ 15.45 बजे पहुँचेगी।

विशेष सुविधा होगी उपलब्ध : जनरेटर सह लगेज यान का 01 एल.एस.एल.आर.डी. का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!