Lalkuan News Today: बाइक सवार युवक लौट रहे थे घर की ओर सड़क हादसे मे चली गई एक युवक की जिंदगी, परिजनों को लगा सदमा...…
Lalkuan News Today: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे कहर बनकर टूट रहे है जिसके चलते प्रदेश में लगातार मौत के आंकड़े बढ़ रहे है। ऐसी ही कुछ दुखद खबर नैनीताल जिले के हल्द्वानी से सामने आ रही है जहां अंधेरा होने के चलते बुलेट सवार छात्र की टक्कर सड़क पर खड़े खराब डंपर से हो गई जिसके कारण उसकी जिंदगी चली गई। जबकि दूसरे युवक की हालत नाजुक बनी हुई है जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के बाद से मृतक के परिजन सदमे में है। वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड के निवासी राजवर्धन और करन जोशी बीते 22 फरवरी की देर रात बाजार से घर की ओर लौट रहे थे। तभी इस दौरान गौलापार बायपास रोड के पास आंवाला गेट चौकी के नजदीक एक डंपर गौला से रेत बजरी लेकर आ रहा था जो हाइवे के बीचों बीच खराब हो गया। तभी अंधेरा होने के कारण पीछे से आ रही बुलेट डंपर से टकरा गई। जिसके कारण दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जैसे ही इस हादसे को आसपास के लोगों ने घटित होता देखा तो उन्होंने तुरंत दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां पर आज सोमवार की सुबह हल्द्वानी के निजी अस्पताल में 19 वर्षीय करन जोशी ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि करन लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय हल्दूचौड़ के बीकॉम द्वितीय वर्ष का मेधावी छात्र था जिसकी इस हादसे मे जिंदगी चली गई। जबकि राजवर्धन का अभी भी अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस घटना के बाद से करन के पिता प्रेम बल्लभ जोशी व करन की माता प्रेमा देवी और उनकी बड़ी बहन गीता का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। बताते चले करन पूरे क्षेत्र का लाडला था जिसने अपनी इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की थी।