Lalkuan prayagraj train timing: आगामी 19 सितंबर से लालकुआं से प्रयागराज के लिए चलेगी साप्ताहिक ट्रेन, रूट और टाइमिंग हुई जारी..
lalkuan prayagraj weekly train running from sept 19 route schedule timing time table update: उत्तराखंड में रेलवे प्रशासन की ओर से नैनीताल के लालकुआं से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जाने वाले समस्त यात्रियों के लिए एक राहत की खबर सामने आ रही है कि रेलवे प्रशासन ने यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 04117/04118 लालकुआं प्रयागराज लालकुआं साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जिसका संचालन 18 सितंबर से 6 नवंबर तक गुरुवार को तथा लालकुआं से 19 सितंबर 2025 से 7 नवंबर 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को 8 फेरों के लिए किया जाएगा।
यह भी पढ़े :Ramnagar Chandigarh Express train update: रामनगर चंडीगढ़ एक्सप्रेस हुई शार्ट टर्मिनेट यहां तक होगा संचालन
०04117 प्रयागराज-लालकुआं साप्ताहिक विशेष गाड़ी 18 सितम्बर, 2025 से 6 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को प्रयागराज से 23.30 बजे, प्रस्थान कर फतेहपुर से 01.00 बजे, कानपुर सेंट्रल से 03.35 बजे, कन्नौज से 04.50 बजे, फर्रुखाबाद से 06.00 बजे, कासगंज से 08.00 बजे, बदायूँ से 08.55 बजे, बरेली जंक्शन से 09.55 बजे, बरेली सिटी से 10.15 बजे, इज्जतनगर से 10.35 बजे, बहेड़ी से 11.25 बजे, किच्छा से 11.42 बजे छूटकर लालकुआं 12.45 बजे पहुंचेगी।
०वापसी यात्रा में 04118 लालकुआं-प्रयागराज साप्ताहिक विशेष गाड़ी 19 सितम्बर, 2025 से 7 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को लालकुआं से 14.50 बजे, किच्छा से 15.17 बजे, बहेड़ी से 15.40 बजे, इज्जतनगर से 16.30 बजे, बरेली सिटी से 17.00 बजे, बरेली जंक्शन से 17.20 बजे, बदायूँ से 18.10 बजे, कासगंज से 19.40 बजे, फर्रुखाबाद से 21.10 बजे, कन्नौज से 22.12 बजे, कानपुर सेंट्रल से 23.40 बजे, दूसरे फतेहपुर से 01.00 बजे छूटकर प्रयागराज 04.30 बजे पहुंचेगी।
०इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 02 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।